स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की

रांची: चीन के इन्फ्लूएंजा से बढ़ते खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की है. स्वास्थ्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने राज्य के सभी उपायुक्तों को पत्र लिख कर बीमारी के प्रसार पर रोकथाम के लिए आवश्यक निर्देश दिये हैं. कहा गया है कि अस्पतालों में एनआइसीयू, पीआइसीयू समेत ऑक्सीजन बेड तैयार रखें. जरूरत पड़े तो तैयारियों का आकलन (मॉक ड्रिल) भी करें.

इसके अलावा दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखने का भी निर्देश दिया गया है. जांच किट व पीपीइ किट अस्पतालों में उपलब्ध कराने को कहा गया है. वहीं, ऑक्सीजन सिलिंडर, फ्लो मीटर, कंस्ट्रेटर, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन प्लाटों को तैयार रखने को भी कहा गया है.

आदेश में रिम्स, एमजीएम, पीएमसीएच समेत सभी सरकारी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रखने को कहा गया है. साथ ही लोगों में इस बीमारी के लक्षण व बचाव के बारे में जागरूकता कार्यक्रम चलाने को कहा गया है. ठंड के मौसम में सर्दी-खांसी, बुखार और सामान्य फ्लू में सतर्कता बरतने को कहा गया है.

सांस संबंधित बीमारी से पीड़ित बच्चों की अलग से स्क्रीनिंग कर उन्हें चिह्नित करने का निर्देश दिया गया है. इससे संबंधित सभी डाटा को स्वास्थ्य विभाग के पोर्टल पर अपलोड करने को कहा गया है. मेडिकल कॉलेज व सरकारी अस्पतालों को अलग से बेड आरक्षित रखने को कहा गया है.

 

Share with family and friends: