हेमंत सोरेन आज लोहरदगा में करेंगे खतियानी जोहार यात्रा

LOHARDAGA: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज लोहरदगा में जनता को

संबोधित करेंगे. खतियानी जोहार यात्रा के तहत सोमवार देर रात

लोहरदगा में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से योजनाओं के

क्रियान्यवन की जानकारी ली. मुख्यमंत्री से मिलने काफी संख्या में

लोग लोहरदगा परिसदन पहुंचे और मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

खतियानी जोहार यात्रा : झारखंड की पहचान 1932 खतियान- सुखदेव

22Scope News

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का लोहरदगा में स्वागत करने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुखदेव भगत ने कहा

कि 1932 खतियान को मान्यता देकर हेमंत सरकार ने झारखंड के आदिवासी-मूलवासियों को सौगात दी है.

झारखंड की पहचान 1932 खतियान है जिसे मुख्यमंत्री ने पूरा किया. उन्होंने कहा कि गुरुजी ने झारखंड के लिए संघर्ष किया है.

और हेमंत सोरेन ने भी झारखंड के विकास के लिए काम कर रहे हैं. सुखदेव भगत ने कहा कि राज्य कागजों पर

नहीं जन आकांक्षाओं को पूरा करने से चलता है.

और यहां के लोगों के लिए 1932 खतियान उनकी आकांक्षाओं से जुड़ा मुद्दा था.


खतियानी जोहार यात्रा : ओबीसी मुद्दे पर हेमंत को घेरने वाले खुद ओबीसी विरोधी

22Scope News


वहीं सुखदेव भगत ने आजसू पार्टी के ओबीसी मुद्दे पर सरकार को घेरने का विरोध जताया है.

न्होंने कहा कि ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का काम हेमंत सरकार ने किया है और

आजसू पार्टी सिर्फ बात करती है, हंगामा करती है, लेकिन आरक्षण कम करने में पहली भूमिका उन्होंने ही निभाई थी.

यात्रा में मिला जनसमूह का आशीर्वाद

झारखंड कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की ने कहा कि लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने का

ही नतीजा है कि खतियानी जोहार यात्रा के दौरान सभी जिलों में जनसमूह उमड़ पड़ा.

जोहार यात्रा में लोगों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है.

Share with family and friends: