MUMBAI: साल 2001 में रिलीज हुई बॉलीवुड की कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी तो आपको याद ही होगी, जिसमें अक्षय कुमार परेश रावल और सुनील शेट्टी ने स्क्रीन पर जबरदस्त कॉमेडी का तड़का लगाया था. उसके बाद साल 2006 में हेरा फेरी का दूसरा पार्ट रिलीज़ हुआ. यह फिल्म भी दर्शकों को हँसाने में कामयाब रही और बॉक्स ऑफिस पर भी हिट हुई. अब इस फिल्म के तीसरे पार्ट की भी शूटिंग शुरू हो चुकी है जिसकी पिछले कुछ वर्षों से चर्चा काफी जोर शोर से हो रही थी.
Highlights

हेरा फेरी की तीसरे पार्ट की शूटिंग 21 फरवरी से शुरू
अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की मोस्ट अवेटेड कॉमेडी फिल्म हेरा फेरी की तीसरे पार्ट की शूटिंग 21 फरवरी से शुरू हो गई है, और अब फिल्म के सेट से अक्षय कुमार,सुनील शेट्टी और परेश रावल की पहली सामने आ चुकी है.
यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
अब एक बार फिर से तीनों सुपरस्टार की जोड़ी स्क्रीन पर
धमाल मचाने आ रही है. जानकारी के मुताबिक, इस फिल्म
की शूटिंग मुंबई के एंपायर स्टूडियो में हो रही है.
अगर बात तस्वीर की करे तो अक्षय कुमार
अपने राजू लुक में कूल में नजर आ रहे हैं.
वहीं परेश रावल अपने बाबूराव वाले गेटअप में दिखाई दे रहे हैं.
वहीं सुनील शेट्टी अपने किरदार श्याम के लुक में दिखाई दे रहे हैं.
तीनों को अपने-अपने अंदाज में देख फैंस खुशी से झूम उठे हैं.
तस्वीर के सामने आते ही फैंस का आया रिएक्शन

तस्वीर जैसे की सोशल मीडिया पर वायरल हुई वैसे फैन्स का रिएक्शन आना शुरू हो गया एक यूजर ने लिखा है, आखिर फिल्म में हमारे बिंदास राजू भैया की एंट्री हो ही गई. वहीं दूसरे फैन ने लिखा- इन तीनों को साथ में देखने के लिए आंखें तरस गई थीं. रिपोर्ट के मुताबिक फरहाद सामजी फिल्म हेरा फेरी 3 का निर्देशन कर रहे हैं. राजू, श्याम और बाबूराव की ये तीसरी कहानी अगले साल रिलीज हो सकती है. हालांकि अभी इसको लेकर कोई तारीख सामने नहीं आई हैं.
रिपोर्ट : सम्राट गहलौत