कटिहार : कटिहार के कुर्सेला थाना क्षेत्र के तीन गढ़िया ढाला के पास ट्रेन से कटकर एक युवक ने अपनी जान दे दी। युवक का नाम विकास कुमार मंडल है जो कुर्सेला के दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के तीन गढ़िया का रहने वाला था। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 28 वर्षीय विकास कुमार मंडल को अपनी पत्नी से घरेलू विवाद हुआ था और वो घर से ये बोलकर निकला कि वो ट्रेन से कटकर अपनी जान दे देगा। घरवालों ने इसे हलके मे लिया और विकास ने तीन गढ़िया ढाला के पास ट्रैन से कट कर अपनी जान दे दी, मृतक शादीशुदा एक छोटी बच्ची का पिता था। युवक की मौत के बाद परिवार वालो का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने आनन-फानन मे शव को बिना पोस्टमार्टम के दाह संस्कार कर दिया। हालांकि पूरे गांव में युवक की मौत चर्चा का विषय बना हुआ है और परिवार मे मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
यह भी पढ़े : वर्दी पर दाग, चोरी की मोबाइल को ट्रेस कर उगाही का चल रहा था बड़ा खेल, सिपाही पर FIR दर्ज…
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट