पटना: लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग को केंद्र द्वारा ख़ारिज किये जाने के बाद से बिहार में विपक्ष लगातार हमलावर है। राजद और कांग्रेस समेत पूरा विपक्ष बिहार को विशेष राज्य की मांग पर अड़ा हुआ है। इसी कड़ी में एक बार फिर राजद ने एनडीए पर बिहार को गुमराह करने का आरोप लगाया है। राजद प्रवक्ता चितरंजन गगन ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गांधी मैदान में अपने संबोधन में बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर एक बार फिर बिहार की जनता को गुमराह करने की कोशिश किये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब वे 2005 में बिहार के मुख्यमंत्री बने उसके बाद से वे बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग शुरू की थी। उन्होंने कहा कि सीएम सरासर झूठ बोल रहे हैं। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग सबसे पहले 2002 में तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से तत्कालीन मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने की थी।
फिर उसी वर्ष राजद के सांसद डॉ रघुवंश प्रसाद सिंह, प्रो रामदेव भंडारी, प्रेमचंद गुप्ता, सरोज दुबे और विजय यादव तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी से मुलाकात कर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने संबंधी बिहार विधानसभा में पारित प्रस्ताव की एक कॉपी दी थी। राजद सांसद रघुवंश प्रसाद सिंह ने यह मुद्दा लोकसभा में भी उठाया था जिसमें सभी दलों के नेता समर्थन किया था। राजद ने आरोप लगाया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग पर जदयू ने भाजपा के साथ सौदेबाजी की है और बिहार के लोगों के साथ धोखेबाजी की जा रही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- Patna में दिनदहाड़े जमीन कारोबारी के घर पर फायरिंग, पुलिस…
Special Status Special Status Special Status
Special Status
Highlights