PATNA: राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का आज किडनी ट्रांसप्लांट होगा.
सिंगापुर के डॉक्टर लालू यादव का इलाज कर रहे हैं.
उन्हें रोहिणी आचार्या अपनी किडनी दे रही हैं.
किडनी ट्रांसप्लांट के वक्त लालू यादव के साथ
उनके परिवार के कई सदस्य सिंगापुर में मौजूद हैं.
पूर्व मुख्यमंत्री और उनकी पत्नी राबड़ी देवी, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,
मीसा भारती और भोला यादव के साथ राजद के कई नेता भी सिंगापुर में मौजूद हैं.
रोहिणी आचार्या ने लिखा- ‘ready for rock and roll’
किडनी डोनेट करने से पूर्व रोहिणी आचार्या ने अस्पताल से एक ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से खुद के लिए लोगों से दुआएं मांगने की अपील की है. उन्होंने लिखा है- ‘रेडी फॉर रॉक एंड रोल, विश मी गुड लक’.
सिंगापुर में इलाज, बिहार में मांग रहे दुआयें
इधर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बेहतर स्वास्थ्य के लिए दानापुर के मैनपुरा में काली मंदिर में एक भव्य पूजा का आयोजन किया गया. दानापुर विधायक रीतलाल यादव और बिहार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता की मौजूदगी में रुद्राभिषेक भी किया गया. साथ ही महामृत्युंजय जाप भी कराया गया ताकि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का ऑपरेशन बेहतर तरीके से हो जाए और वह स्वस्थ होकर अपने घर लौटे.
लालू यादव के स्वस्थ होकर घर लौटने का इंतजारः आलोक मेहता
बिहार के राजस्व मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि आज दानापुर के मैनपुरा काली मंदिर में पूजा अर्चना कर उनके स्वस्थ होने की कामना की है. अलोक मेहता ने कहा कि लालू प्रसाद यादव गरीबों के चहेते हैं और सभी उनके स्वस्थ होकर घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं. इधर दानापुर विधानसभा के विधायक रीतलाल यादव ने कहा कि जल्द किडनी ट्रांसप्लांट हो जाए और स्वस्थ होकर लालू यादव घर लौटें. इसी कामना के साथ पूजा-अर्चना और हवन किया जा रहा है.
रिपोर्ट: राजीव कमल