Lok Sabha Elections : 4 D कैमरे और जीपीएस के साथ ऐसी होगी व्यवस्था…

22Scope News

Lok Sabha Elections

रांचीः लोकसभा चुनाव का ऐलान होते ही सभी राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने कमर कस ली है। चुनाव के लिए घोषित प्रत्याशी अपनी जीत के लिए एड़ी चोटी की जोर लगा रहे हैं। चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने भी अपनी कमर कस ली है। झारखंड में लोकसभा चुनाव चौथे चरण में 13 मई को वोटिंग होगी। वहीं सातवें चरण में इसकी अंतिम वोटिंग 1 जून को होगी।

13 मई को होने वाले चुनाव के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने बताया कि इस बार चुनाव में उपयोग होने वाले वाहनों में जीपीएस लगाया जा रहा है। वही इस बार 3 डी नहीं 4 डी कैमरे से चुनाव की निगरानी होगी। इसकी वेबकास्टिंग भी 4 डी कैमरे से ही की जानी है।

इसके साथ ही मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया है कि चुनाव को लेकर वाहनों को जल्द से जल्द जमा कराएं। चुनाव को लेकर किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएंगी। चुनाव के दिन आवागमन में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए भी रोडमैप जारी करने के निर्देश दिये हैं।

Share with family and friends: