रांचीः लोकसभा चुनाव की मतगणना शुरु हो गया है। काउंटिंग शुरु होते ही चुनाव के रुझान आने शुरु हो गया है।
रांची लोकसभा सीट में बीजेपी प्रत्याशी संजय सेठ 84754 वोटों से आगे चल रहे हैं। संजय सेठ को अबतक 320542 मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी यश्स्विनी सहाय को 235788 वोट मिले हैं।
कोडरमा में बीजेपी आगे
कोडरमा लोकसभा सीट में सातवां राउंड खत्म होने के बाद बीजेपी प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी 97645 वोटों से आगे चल रही है जबकि सीपीआई प्रत्याशी विनोद सिंह को 129771 मत मिले हैं।
धनबाद लोकसभा सीट में 9वें चरण की मतगणना के बाद बीजेपी प्रत्याशी ढुल्लू महतो 105233 के भारी अंतर से आगे चल रहे हैं। ढुल्लू महतो को 345678 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह को 227383 वोट मिले हैं।
हजारीबाग में मनीष जायसवाल को बड़ी बढ़त
हजारीबाग संसदीय सीट से 6 राउंड की गिनती के पश्चात भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल को 189307 मत मिले है तो उनके निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जेपी पटेल को 106601 मत मिले है।भाजपा उम्मीदवार मनीष जायसवाल अपने निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के जेपी पटेल से 82706 मतों से आगे चल रहे है। तीसरे नंबर पर jbkss के निर्दलीय उम्मीदवार संजय मेहता है जिन्हें 44617 मत प्राप्त हुए है।