मुजफ्फरपुर: होली पर्व के नजदीक आते ही बिहार में अवैध शराब की तस्करी में काफी वृद्धि हुई है। अवैध शराब कारोबार पर लगाम लगाने के लिए कार्रवाई करते हुए बिहार पुलिस ने एक बार फिर करीब चार लाख रूपये मूल्य की शराब जब्त की है। इस दौरान पुलिस ने दो लग्जरी कार (Luxury Car), दो बाइक के साथ चार शराब कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है। मामला मुजफ्फरपुर के औराई थाना क्षेत्र कहा है जहां होली पर खपाने के लिए पंजाब से आये शराब की खेप अनलोडिंग के दौरान पुलिस ने छापेमारी कर शराब जब्त की।
Highlights
शराब अनलोडिंग के बाद Luxury Car कार से होनी थी डिली
मामले में मुवरीजफ्फरपुर ग्रामीण एसपी विद्यासागर ने बताया कि औराई थानाध्यक्ष को शराब अनलोडिंग की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद पुलिस ने तत्क्षण छापेमारी की और अनलोड किये जा रहे शराब जब्त किया। पुलिस ने इस दौरान चार शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है। हालांकि शराब तस्करी गैंग का मुख्य सरगना भागने में सफल रहा। गिरफ्तार शराब कारोबारियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि शराब तस्करी गैंग में कुल 13 लोग शामिल हैं। होली पर्व के दौरान उन लोगों ने पंजाब से गुपचुप तरीके से शराब मंगवाई थी और उसे विभिन्न शराब कारोबारियों को डिलीवर करना था।
यह भी पढ़ें – Bihar Budget: साबित होगा मील का पत्थर या फिर साबित होगा झूठा? पढ़ें…
शराब अनलोडिंग के पास कारोबारियों तक पहुँचाने के लिए ही लोग कार और बाइक लेकर पहुंचे थे लेकिन वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए। इस दौरान पुलिस ने दो लग्जरी कार (Luxury Car), दो बाइक और करीब 207 लीटर शराब जब्त किया है। फ़िलहाल पुलिस शराब तस्करी गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुट गई है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar का बजट पहली बार तीन लाख करोड़ पार, रोजगार के लिए सरकार करेगी…
मुजफ्फरपुर से संतोष कुमार की रिपोर्ट