औरंगाबादः मदनपुर पुलिस ने शिवगंज के समीप एनएच-2 से दो वाहनों पर लदे 27 पशुओं के साथ 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार किया.
बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक 407 वैन और एक पिकअप वैन में पशुओं को लाद कर कोलकता भेजा जा रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने जांच अभियान और शिवगंज पेट्राल पंप के पास पशु तस्करों को धर दबोचा. वाहनों से पंद्रह गाय और बछड़ों की बरामदगी हुई. पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर 6 पशु तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. जब्त पशुओं को केताकी गौशाला में भेज गया है.
गिरफ्तार पशु तस्करों में शाहपुर थाना क्षेत्र निवासी कृपाल भीम यादव,अमावश यादव, धनजय यादव, बिहटा थाना क्षेत्र निवासी धनंजय कुमार, रमेश प्रसाद ,सरैया थाना क्षेत्र निवासी महेन्द्र यादव शामिल है.