पूर्णिया: पूर्णिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां एक गर्भवती महिला की हत्या दहेज़लोभी ससुराल वालों पर करने का आरोप लग रहा है। घटना डगरुआ थाना क्षेत्र के डुमरा गांव की है। मामले मृतिका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर दहेज़ की मांग को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मृतिका के पति, ससुर और देवर को हिरासत में लिया है।
मामले में मृतिका के पिता अजहर आलम ने बताया कि 10 वर्ष पूर्व मृतिका रुखसाना खातून की शादी डुमरा के अजीजुल रहमान के साथ कराई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले लगातार दहेज़ के लिए दबाव बना रहे थे। दहेज़ देने में असमर्थता जताने और नहीं दे पाने के कारण ससुराल वालों ने विवाहिता की हत्या कर दी। ससुराल वालों ने बिजली की करंट से मौत होने की बात बताया जबकि मृतिका के शरीर पर जख्म के कई निशान देखे गए हैं।
उन्होंने बताया कि मृतिका गर्भवती थी। मामले में पुलिस ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना के आधार पर पुलिस मौके पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
शराबबंदी पर PK का बड़ा बयान, कहा ‘शराबबंदी गलत’
पूर्णिया से श्याम नंदन की रिपोर्ट
PURNEA PURNEA PURNEA
PURNEA