नालंदा : नालंदा जिले में मंगलवार की रात एक विवाहिता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। मामला हिलसा थाना क्षेत्र के तारपर गांव का है। मृतका की पहचान वीरेंद्र प्रसाद की (28) वर्षीया पत्नी सुनीता देवी के रूप में की गई। घटना के बारे में मृतका के पिता परशुराम यादव ने बताया कि बेटी के ससुराल के आसपास वाले लोगों से जानकारी मिली है। कि सुनीता ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली।
बताया यह भी जाता है कि वर्ष 2014 में चंडी थाना क्षेत्र के मेहंदी बीघा गांव निवासी परशुराम यादव ने अपनी बेटी सुनीता की शादी हिलसा थाना क्षेत्र के तारपर निवासी वीरेंद्र से की थी। वहीं हिलसा थानाध्यक्ष गुलाम सरवर ने बताया कि घरेलू कलह में जहर खाकर महिला ने खुदकुशी की है। यूडी केस दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया गया है एवं पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है।
रजनीश किरण की रिपोर्ट