बिहार में नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की दस्तक, दिल्ली से पटना लौटा 26 साल का युवक संक्रमित

पटना : बिहार में भी कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दस्तक दे दी है. राजधानी पटना किदवईपुरी में आईएएस कॉलोनी का रहने वाले 26 वर्षीय युवक में संक्रमित मिला है. संक्रमण की पुष्टि होते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं युवक को आइसोलेट कर दिया गया है. युवक हाल ही में दिल्ली से लौटा था.

अधिकारियों के मुताबिक संक्रमित व्यक्ति यूके से लौट रहे अपने भाई को लेने के लिए दिल्ली एयरपोर्ट गया था. हालांकि उसका भाई भी ओमिक्रॉन से संक्रमित पाया गया था, लेकिन उसे दिल्ली में ही रोक दिया था. जबकि एयरपोर्ट पर लेने गया भाई पटना वापस आ गया था. इसके बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग हुई, इसी दौरान युवक पॉजिटिव मिला.

इसके बाद जिनोम सीक्वेसिंग में इनकी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है. राजधानी पटना में ओमिक्रॉन का मरीज मिलते ही जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन पटना को सर्विलांस टीम का गठन करने का आदेश दे दिया है और उसके संपर्क में आए लोगों की जांच की जाएगी. स्टेट हेल्थ सोसायटी के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर संजय कुमार सिंह ने बिहार में ओमिक्रॉन के पहले मामले की पुष्टि की है.

उन्होंने बताया कि युवक पिछले हफ्ते अपने रिश्तेदार से मिलने दिल्ली गया था. पटना लौटने के अगले ही दिन उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. युवक जिस रिश्तेदार से मिलने गया था, वो ओमिक्रॉन से संक्रमित मिला था. जिसके बाद इस युवक का सैंपल भी जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया, जिसमें युवक में ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हुई है.

रिपोर्ट: शक्ति

पटना एम्स में कोरोना से 6 साल के बच्चे की मौत, बिहार में 4737 मिले नये संक्रमित मरीज

ओमिक्रॉन की दस्तक के बाद बिहार अलर्ट, पटना में 105 और राज्य 158 नये कोरोना संक्रमित मिले

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *