NEW DELHI: प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम में 10 हजार 500 करोड़ रूपए से
Highlights
अधिक की कई परियोजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज विशाखापत्तनम में दस हजार 5 सौ करोड रूपए
से अधिक की लागत वाली कई परियोंजनाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे
और आधारशिला रखेंगे. वे कल शाम सबसे पहले पूर्वी
नौसेना कमान में युद्ध पोत आईएनएस चोला को देखने जाएंगे.
प्रधानमंत्री 12 नवंबर को कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. वे विशाखापत्तनम
में आंध्र विश्वविद्यालय इंजीनियरिंग कॉलेज से जनसभा को संबोधित करेंगे.
वह 3 हजार 750 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनाये जा रहे
छह लेन के ग्रीनफील्ड रायपुर-विशाखापत्तनम आर्थिक गलियारे के
आंध्र प्रदेश खंड की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री विशाखापत्तनम
में कॉन्वेंट जंक्शन से शीला नगर जंक्शन तक बंदरगाह को
जोड़ने वाली एक सडक की आधारशिला भी रखेंगे.
केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे
वे बेंगलुरू में विधान सौध में संतकवि श्री कनकदास और
महर्षि वाल्मीकि को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे. प्रधानमंत्री बेंगलुरु में
के.एस.आर रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस और
भारत गौरव काशी दर्शन रेल को रवाना करेंगे.
वे केम्पेगोडा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन करेंगे
और नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फीट ऊंची कांस्य प्रतिमा का अनावरण करेंगे.
प्रधानमंत्री बेंगलुरु में एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे.
शनिवार को नरेंद्र मोदी 2 हजार 9 सौ करोड़ रूपए की लागत
वाली ओएनजीसी की यू-फील्ड ऑनशोर डीप वाटर ब्लॉक परियोजना राष्ट्र को समर्पित करेंगे. वे श्रीकाकुलम में गेल की अंगुल प्राकृतिक गैस पाइपलाइन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे. प्रधानमंत्री 450 करोड़ रुपये की लागत से विशाखापत्तनम रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास परियोजना और 150 करोड रूपए की लागत वाली विशाखापत्तनम फिशिंग हार्बर आधुनिकीकरण और उन्नयन परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे.