25.7 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

प्रधानमंत्री मोदी का मिशन साउथ आज से शुरु

NEW DELHI: प्रधानमंत्री का मिशन साउथ -प्रधानमंत्री मोदी का मिशन साउथ आज से शुरु हो रहा है.

पीएम आज दक्षिण भारत के 4 राज्यों के दौरे पर जाएंगे,

इस दौरान वो कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे.

पीएम बेंगलुरु में वंदे भारत और भारत गौरव काशी एक्सप्रेस को झंडी दिखाएंगे.

ये दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन होगी.
पीएम क्रांतिवीर संगोली रायन्ना यानी KSR रेलवे स्टेशन पर

चेन्नई – मैसूर वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.

प्रधानमंत्री का मिशन साउथ – दक्षिण भारत में पहली वंदे भारत ट्रेन

ये देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी. दक्षिण भारत में

इस तरह की ये पहली ट्रेन है. यह दक्षिण भारत की

पहली सेमी-हाईस्पीड ट्रेन है. जो चेन्नई और बेंगलुरु के

बीच का सफर सिर्फ 3 घंटे में पूरा करेगी. स्पीड को बेहतर ढंग

से कंट्रोल करने के लिए इसमें इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम लगा है.

सभी कोच में ऑटोमेटिक दरवाजे, विजुअल इंफोरमेशन सिस्टम , वाई-फाई की सुविधाएं है.

6 घंटे 40 मिनट में लगभग 500 किमी की दूरी तय

वंदे भारत ट्रेन में 16 कोच हैं, जिसमें 1128 यात्री सवार हो सकते हैं.

वंदे भारत ट्रेन मैसूर से चेन्नई की 504 किमी के दूरी करीब 6 घंटे 40 मिनट

में पूरी कर लेगी. इसके अलावा पीएम ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाएंगे.

जो चेन्नई सेंट्रल से बेंगलुरु पहुंचेगी. वंदे भारत एक्सप्रेस

ट्रेन 6 घंटे 40 मिनट में 497 Km की दूरी तय करेगी.

इंटेलिजेंट ब्रेकिंग सिस्टम से होगी लैस

अधिकारियों के बताया कि, रेलवे की एक उत्पादन इकाई,

इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (ICF), चेन्नई ने ट्रेन को विकसित किया है

जिसमें बेहतर त्वरण और मंदी को सक्षम करने वाला

एक बुद्धिमान ब्रेकिंग सिस्टम है. सभी कोच स्वचालित दरवाजे,

जीपीएस आधारित ऑडियो – विजुअल यात्री सूचना प्रणाली, मनोरंजन के उद्देश्य से ऑन – बोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई और आरामदायक सीटों से लैस हैं. अधिकारियों ने कहा कि कार्यकारी वर्ग में घूमने वाली कुर्सियां हैं.

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles