रांची : राजधानी रांची में दुर्गा पूजा को लेकर तैयारियां लगभग खत्म हो गई है. कोरोना को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं. गाइडलाइन के अनुसार पूजा का पंडाल भव्य तरीके से नहीं बनाया जाएगा. इस बार कोई भी थीम आधारित पंडाल नहीं बनाया जाएगा. साथ ही पूजा के दौरान कई पाबंदियां लगाई गई है.
रांची जिला समिति के अध्यक्ष अशोक पुरोहित ने कहा कि सरकारी गाइडलाइंस के साथ ही पूजा पंडाल पर कोरोना को देखते हुए व्यवस्था की गई है. कोरोना के रोकथाम के लिए पंडालों में व्यवस्था की गई है. लोगों से अपील भी की जा रही है कि राजधानी में जितने भी पूजा पंडाल में दर्शन करने के लिए जाए तो कोरोना का टीका लेकर ही पूजा पंडाल पर जाए, हालांकि पूजा पंडालों में कोरोना को देखते हुए सैनिटाइजर और मास्क की व्यवस्था की गई है ताकि लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करना पड़े सके.
रिपोर्ट : करिश्मा सिन्हा