टीम इंडिया के हेड कोच बनेंगे राहुल द्रविड़, टी-20 विश्व कप के बाद संभालेंगे कमान

पारम महम्ब्रे को बनाया गया बॉलिंग कोच

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह ने राहुल द्रविड़ के साथ की बैठक

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट के महान खिलाड़ियों में से एक राहुल द्रविड़ शुक्रवार को आईपीएल फाइनल के दौरान भारतीय सीनियर टीम के कोच बनने के लिए सहमत हो गए हैं. दुबई में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह ने द्रविड़ के साथ बैठक की और उन्हें यूएई में टी 20 विश्व कप के बाद भारतीय टीम का कोच बनने के लिए राजी किया. इस तरह से रवि शास्त्री का युग खत्म हो जाएगा. वह 2023 तक टीम कोच बने रहेंगे. दूसरी ओर, पारस म्हाम्ब्रे को बॉलिंग कोच चुना गया है.

भारतीय क्रिकेट टीम के कोच के खाली पद पर अब राहुल द्रविड़ को देखा जा सकता है. राहुल द्रविड़ टीम इंडिया के कोच बनने के लिए तैयार हैं. उन्हें 2023 तक का कॉन्ट्रैक्ट मिल सकता है. हालांकि अभी औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

द्रविड़ फिलहाल बेंगलुरु स्थित नैशनल क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के अध्यक्ष हैं. बीसीसीआई ने आधिकारिक रूप से कोई कोच के पद के लिए कोई विज्ञापन जारी नहीं किया था. इस बारे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के टॉप अधिकारी ने शुक्रवार रात आईपीएल फाइनल के दौरान बताया, राहुल द्रविड़ भारतीय टीम के हेड कोच बनेंगे. वह जल्द ही एनसीए चीफ पद से इस्तीफा दे देंगे.

इसके साथ ही बोलिंग कोच के तौर पर द्रविड़ के भरोसेमंद पारस म्हाम्ब्रे को बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है. वह भरत को रिप्लेस करेंगे, जबकि फील्डिंग कोच आर. श्रीधर के रिप्लेसमेंट पर फैसला नहीं लिया गया है. विक्रम राठौर टीम के बैटिंग कोच बने रहेंगे.

बता दें कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री, बोलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर. श्रीधर का कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप के बाद समाप्त हो रहा है. भारतीय टीम के ट्रेनर निक वेब भी टी20 वर्ल्ड कप के बाद कार्यमुक्त होंगे.

ये है गांगुली Vs शास्त्री वाया विराट

महिला विश्व कप में भारत ने बांग्लादेश को किया पराजित, सेमीफाइनल में पहुंचने की बढ़ी संभावना

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 10 =