Share Market में रिकार्ड उछाल, निवेशकों को 4 लाख करोड़ का मुनाफा

शेयर मार्केट की सांकेतिक तस्वीर

डिजीटल डेस्क : Share Market में रिकार्ड उछाल, निवेशकों को 4 लाख करोड़ का मुनाफा । शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन न केवल हरियाली कायम रही बल्कि जबरदस्त तेजी भी दिखी।

घरेलू शेयर बाजार ने शुक्रवार को लगातार दूसरे दिन नए ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। कारोबार की सुस्त शुरुआत के बाद कुछ ही देर में बाजार में जबरदस्त तेजी रिकॉर्ड की गई और बीएसई का सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 84 हजार अंक के पार निकल गया।

इससे दलाल स्ट्रीट के निवेशकों को एक झटके में 4 लाख करोड़ रुपये का सीधा मुनाफा हुआ है।

पहली बार सेंसेक्स हुआ 84 हजारी तो निफ्टी नए शिखर पर

घरेलू शेयर बाजार ने आज शुक्रवार को नया ऑल टाइम हाई का रिकॉर्ड बनाया। कारोबार की सुस्त शुरुआत के बाद कुछ ही देर में बाजार में जबरदस्त तेजी दिखी और बीएसई का सेंसेक्स इतिहास में पहली बार 84 हजार अंक के पार निकला। सेंसेक्स ने पहली बार 84,100 के पार निकलकर नया रिकॉर्ड हाई बनाया।

इससे पहले गुरूवार को भी सेंसेक्स ने रिकॉर्ड हाई बनाया था। सेंसेक्स के अलावा निफ्टी भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा है। निफ्टी नए शिखर पर है और यह पहली बार 25,650 के पार निकला है।

सुबह 11 बजे सेंसेक्स 900 अंक से ज्यादा की शानदार बढ़त के साथ 84159 के मार्क को क्रॉस कर गया। यह सेंसेक्स के इतिहास में पहली बार हुआ है, जब वह 84 हजारी हुआ है। इसी तरह निफ्टी 25,663.45 अंक का हाई लेवल छूने के बाद 11 बजे करीब 225 अंक की बढ़त में 25,645 अंक पर कारोबार कर रहा था।

शुरुआती दबाव के बाद अचानक उठा बाजार तो निवेशकों ने कमाए 4 लाख करोड़

इससे पहले शुक्रवार की सुबह शुरुआती सेशन में बाजार पर दबाव दिख रहा था। सुबह 9.15 बजे सेंसेक्स 350 अंक और निफ्टी करीब 100 अंक की तेजी में खुला था। चंद मिनटों बाद सुबह 9.20 बजे सेंसेक्स सिमटकर 175 अंक पर आ चुका था और वह 83,370 अंक के पास कारोबार कर रहा था।

बाद में कारोबार के दौरान बाजार ने शानदार वापसी की और 900 अंक उछलकर नया रिकॉर्ड हाई बनाया। बाजार की तेजी में निवेशकों की भी जमकर कमाई हुई। कल बीएसई लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 4,65,47,277 करोड़ रुपये था, जिसमें आज 4 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है और यह बढ़कर 4,69,33,988 करोड़ रुपये हो चुका है।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

कोचिन शिपयार्ड और आईआईएफएल फाइनांस के शेयरों में दिखी सबसे ज्यादा तेजी

बाजार की आंधी में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी आई है उनमें कोचिन शिपयार्ड के शेयर 10 प्रतिशत चढ़कर 1841 रुपये पर पहुंच गए।

आईआईएफएल फाइनांस के शेयर भी 10 प्रतिशत चढ़कर 541 रुपये पर पहुंच गए जबकि राइट्स के शेयर 8 फीसदी, बीएसई के शेयर 9 फीसदी, मझगांव डॉक के शेयर 7 फीसदी, कैक्रोटेक देव में 5 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर में 4 फीसदी, जोमैटो में 4 फीसदी और जेएसडबल्यू स्टील के शेयरों में 3.75 फीसदी की तेजी आई।

सेंसेक्स की 30 कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा, जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, टाटा स्टील, लार्सन एंड टूब्रो, आईसीआईसीआई बैंक, पावर ग्रिड, नेस्ले, भारती एयरटेल और अडानी पोर्ट्स में सर्वाधिक लाभ रहा।

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज एकमात्र कंपनी रही जिसमें गिरावट दिखी। एशियाई बाजारों में सियोल, टोक्यो और हांगकांग बढ़त में कारोबार कर रहे थे जबकि शंघाई में गिरावट दर्ज की गई। गुरुवार को अमेरिकी बाजार उल्लेखनीय रूप से ऊंचे स्तर पर बंद हुए।

Share with family and friends: