पटना: राजधानी पटना में एक बार फिर सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान जम कर तोड़फोड़ हुई। इस दौरान पुलिसकर्मी भी मूकदर्शक बन देखती रह गई और असामाजिक तत्व दुकानों में तोड़फोड़ करते रहे। मामला नाला रोड इलाके की है जहां सरस्वती पूजा विसर्जन जुलुस के दौरान असामाजिक तत्व ने दुकानदारों ने कई दुकानों में तोड़फोड़ किया।
Highlights
असामाजिक तत्वों ने नाला रोड स्थित एक चश्मे की दुकान में तोड़फोड़ की और नेम बोड को तोड़ दिया। इस दौरान सिटी एसपी और डीएसपी समेत पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी लेकिन बावजूद इसके विसर्जन जुलुस में शामिल असामाजिक तत्वों ने जगह जगह तोड़फोड़ की। जुलुस निकल जाने के बाद नाला रोड के दुकानदारों ने भी टायर जला कर विरोध जताया। बता दें कि सरस्वती पूजा के अवसर पर करीब हर वर्ष विसर्जन जुलुस के दौरान असामाजिक तत्व तोड़फोड़ करते रहे हैं।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- राहुल जहां भी जायेंगे, Party का नुकसान करेंगे, मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी पर भी…
पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट
Patna Patna
Patna </span