मोकामा में धूमधाम से मनाया गया सोमवती अमावस्या

मोकामा : मोकामा के शहरी और ग्रामीण इलाकों में सोमवती अमावस्या धूमधाम से मनाया गया। इस पावन मौके पर महिलाओं ने पीपल वृक्ष की पूजा-अर्चना की और फेरी लगाया। बड़ी संख्या में महिलाओं ने सोमवती अमावस्या पर पीपल वृक्ष की पूजा की। ऐसी किंवदंती है कि आज पीपल वृक्ष की पूजा करने पर भगवान विष्णु व्रतियों को पुत्र के दीर्घायु जीवन और अखंड सौभाग्यवती का वरदान प्रदान करते हैं। नगर और ग्रामीण इलाकों में पीपल वृक्ष की पूजा के लिए महिलाओं का तांता लगा रहा।हर तरफ सोमवती अमावस्या की रौनक देखी गई।

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: