रांची: खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत, महिलाओं के लिए एक राज्य स्तरीय वुशु लीग का आयोजन किया जाने वाला है, जिसे “अस्मिता” के नाम से जाना जाएगा।
यह आयोजन देश के कुल 25 राज्यों में होगा, और झारखंड में भी इसका आयोजन 28 और 29 अगस्त को किया जाएगा। इस कार्यक्रम को वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के सचिव जितेंद्र सिंह बाजवा के मुताबिक, स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया और वुशु एसोसिएशन ऑफ इंडिया के संयुक्त दिशानिर्देश में आयोजित किया जाएगा।
यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों – सब जूनियर, जूनियर, और सीनियर – में आयोजित की जाएगी, और इसकी तैयारियाँ पूरी तरह से पूरी की गई हैं। झारखंड वुशु एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ. प्रदीप वर्मा ने बताया कि झारखंड में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन भी 28 और 29 अगस्त को होगा। इस प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागी “खेलो इंडिया वुशु वीमेन लीग” में भाग लेंगे।