रांची: झारखंड विधानसभा में आज का सत्र हंगामेदार रहा, जब विपक्ष ने राज्य सरकार पर अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया। प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी नेताओं ने राज्य की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सरकार को कटघरे में खड़ा किया। इसी दौरान मंत्री सुदिव्य सोनू विपक्ष के आरोपों पर भड़क उठे और सरकार का बचाव करते हुए कहा कि राज्य सरकार अपराध नियंत्रण के लिए प्रतिबद्ध है।
मंत्री ने कहा, “अपराध की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं, लेकिन राज्य में जानबूझकर विधि व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि कुछ तत्व राजनीतिक लाभ के लिए माहौल को खराब कर रहे हैं। हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही दोपहर 12:55 तक स्थगित करनी पड़ी।