इश्क का तेजाबी कहर, न्याय की गुहार लगाती पीड़िता

Dhanbadतेजाबी इश्क का कहरइश्क में मिली बेवफाई के बाद एक प्रेमिका को उसके पूर्व प्रेमी के द्वारा तेजाब से झुलसा देने की धमकी देने की खबर आ रही है.

आंतक के छाये में जी रही प्रेमिका पुलिस -प्रशासन से मिलकर सुरक्षा और न्याय की गुहार लगा रही है.

लेकिन सितम यह है कि महिलाओं की अस्मत और सुरक्षा के लिए निर्मित महिला थाने से पीड़िता को दुत्कार कर भगाया जा रहा है.

जिस पुलिस पर महिलाओं को सुरक्षा देने का दामोदार था,

उसी पुलिस के द्वारा पीड़िता को थाने से दुत्कार कर भगाया जा रहा है.

इस तेजाबी इश्क की कहानी है कोयले की काली नगरी धनबाद की.

खाकी वर्दी के कानों में एक अभागीन की पीड़ा और संताप सुनाई नहीं पड़ रही या फिर सब जानबूझ कर मैनेज करने का खेल चल रहा है.

मार्केटिंग के दौरान हुई दोनों में दोस्ती 

पीड़ित महिला का कहना है कि कई साल पहले आसिस नामक एक शख्स के उसकी दोस्ती हुई. दोनों एक कंपनी में मार्केटिंग काम करते थें.

इसी मार्केटिंग के दौरान दोनों की दोस्ती का परवान चढ़ा.

साथ जीने मरने की कसमें खायी गयी. अंतिम सांस तक साथ निभाने का वादा किया गया.

कुछ दिन इसी प्रकार गुजरता गया इसके बाद आसिस मार्केटिंग का काम छोड़ कर खुद का कॉस्मेटिक का दुकान चलाने लगा.

उसके बाद उसकी नियत बदलने लगी. वह अब पीड़िता को जिस्मफरोशी के धंधें में उतरने के लिए दवाब बनाने लगा.

पीड़िता का मोबाइल चोरी करवा कर साक्ष्य को नष्ट करने की कोशिश 

जब पीड़िता ने इससे साफ इनकार कर दिया तब उसे तेजाब से नहा देने की धमकी दी जाने लगी.

रिश्ते की पोल खोल कर समाज के सामने नंगा करने की धमकी दी जाने लगी.

आखिरकार पीड़िता ने अपने पूर्व आशिक से दूरी बनाने की ठान ली.

लेकिन उसके बाद भी जुल्मो सितम नहीं रुका. उसे फोन पर धमकियां दी जाने लगी.

आखिरकार एक दिन पीड़िता ने अपने पूर्व प्रेमी को यह चेतावनी दे दी कि तुम्हारे सारे काली करतूत मेरे मोबाइल में कैद है,

इसको लेकर मैं पुलिस के पास जाउंगी और न्याय की गुहार लगाउंगी.

इसके बाद पूर्व प्रेमी ने बेहद शातिराना अंदाज में अपने नये गर्ल फ्रेंड के  माध्यम से पीड़िता का मोबाइल की चोरी करवा लिया.

इसके बाद पीड़िता की ओर से थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवायी गयी.

साथ ही महिला थाने में  मामला दर्ज कर न्याय की गुहार लगायी गयी.

 पीड़िता पर समझौता करने का बनाया जा रहा दवाब 

लेकिन जिस पुलिस प्रशासन पर पीड़िता को न्याया दिलवाने की जिम्मेवारी थी.

वही खाकी वर्दी बेदर्दी के हद तक जाकर पीड़िता को मामला सलटा लेने की सलाह दी जा रही है.

समझौता नहीं करने  पर अंजाम भुगतने की धमकी दी जा रही है.

इस मामले में उस कथित पूर्व प्रेमी का पक्ष जानने की भी कोशिश की गयी.

लेकिन वह सामने आने से इंकार कर रहा है.

देखना होगा कि इस काली कोयले की नगरी में एक युवती  तो इंसाफ मिलता है

या वह आखिरकर हौसला खो कर समझौता करने पर विवश हो जाती है.

फिलहाल तो सबकुछ उसके विपरित ही नजर आ रहा है.

रिपोर्ट- राजकुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 4 =