पटना : नीतीश के नेतृत्व- जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने जदयू के खुला अधिवेशन में संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राष्ट्रीय स्तर पर मांग है. कर्पूरी के अरमानो को नीतीश कुमार के नेतृत्व दिल्ली तक पहुंचना है. 6 महीने हम संघर्ष करेंगे, फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में लाल किले पर कब्ज़ा करेंगे.
नीतीश के नेतृत्व: बीजेपी के कुकर्मों को गांव-गांव तक पहुंचाएंगे
कुढ़नी उपचुनाव में जदयू की हार पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि इसके लिए अलग से समीक्षा की जायेगी. बीजेपी कैसी पार्टी है यह बताने की किसी को जरूरत नहीं है. उनके कुकर्मों को गांव-गांव तक पहुंचाना है.
सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट को अपने नियंत्रण में लेना चाहती है भारत सरकार
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में जजों की बहाली नहीं होती है. जबकि वह गैर संवैधानिक व्यवस्था है. भारत सरकार के मंत्री का बयान देखकर खुश होने की जरूरत नहीं है. कॉलेजियम सिस्टम से नाते, रिश्तेदार जज बनते हैं. भारत सरकार अपने नियंत्रण में लेने की कोशिश कर रही है. यह और खतरनाक है. उन्होंने कहा कि कॉलेजियम हटाकर प्रतियोगिता लाए. खुली प्रतियोगिता से कलक्टर और मजिस्ट्रेट की बहाली होती है, ठीक वैसे ही जजों की बहाली हो.
विपरीत परिस्थितियों में नीतीश कुमार ने बिहार को संभाला- वशिष्ठ नारायण सिंह
जदयू के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सांसद वशिष्ठ नारायण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि नीतीश कुमार ने विपरीत परिस्थितियों में बिहार को संभाला. आज बिहार मॉडल है. जिस तरीके से आगे बढ़ा है वह काबिले तारीफ है. डॉक्टर श्रीकृष्ण के बाद जिसने बिहार को नई दिशा दी है वह नीतीश कुमार हैं. यही व्यक्ति कुछ कर सकता है.
नीतीश के नेतृत्व: बीजेपी वाले झंझट कराना चाहते हैं- नीतीश कुमार
वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने संबोधन में बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं देने का भी आरोप लगाया. नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 में हम सभी को एकसाथ मिलकर चुनाव लड़ना है. लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता को और मजबूत करना है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के कारण स्थानीय लोग नाराज थे. अब सबको एकजुट होने की जरूरत है. सबलोग मिलकर काम करेंगे को जीत निश्चित होगी. बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ लोग उल्टा पुल्टा बोलते रहते हैं. ये लोग झंझट करना चाहते हैं. शराबबंदी का भी कुछ लोग विरोध रहे हैं.
रिपोर्ट: प्रणव राज