नई दिल्ली: मशहूर सर्च इंजन गूगल आज अपना 23वां जन्मदिन मना रहा है, हर अन्य खास मौकों की तरह गूगल ने अपने होम पेज पर इस बार अपने लिए ही एक खास डूडल बनाया है. इसमें गूगल की स्पेलिंग के बीच सजा हुआ केक नजर आ रहा है दरअसल ये एक एनिमेटेड डूडल है. 27 सितंबर को कंपनी ने अपने सर्च इंजन पर रिकॉर्ड नंबर पेज सर्च किया गया इसके बाद से अब तक इसी दिन कंपनी अपना जन्म दिन मनाती है इस दिन को हर बार खासे उत्साह के साथ मनाया जाता है.
गूगल की खोज साल 1998 में सितंबर महीने में कैलिफॉर्निया की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स Larry Page और Sergey Brin ने की थी. इसकी शुरुआत वास्तव में एक रिसर्च प्रोजेक्ट के तौर पर हुई थी. लैरी पेज और सर्गे ब्रिन ने Google.stanford.edu एड्रेस पर इंटरनेट सर्च इंजन बनाया था. लैरी पेज और सर्गी ब्रिन ने ऑफिशियली लॉन्च करने से पहले इसका नाम ‘Backrub’ रखा था. जिसे बाद में Google कर दिया गया था. बता दें कि गूगल आज दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है. गूगल के जरिए आज 100 से अधिक भाषाओं में सर्च कर सकते हैं.