मधुबनी : बिहार के मधुबनी बाटा चौक स्थित एक्सिस बैंक के बाहर कैश वैन से अपराधियों ने 40 लाख नगदी लूट कर गार्ड को गोली मारी और फरार हो गए. पाँच की संख्या में आए अपराधियों ने दिन दहाड़े भीड़-भाड़ वाले इलाके में लूट को अंजाम दिया. बैंक के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में सारी वारदात कैद हो गयी है.
नगदी बैंक में जमा करने के लिए लाया जा रहा था, बैंक के गेट पर पहुँचते ही लुटेरों ने पैसा जमा करने आ रहे व्यक्ति को हथियार का भय दिखाकर बक्सा तोड़कर 40 लाख की बड़ी लूट को अंजाम दिया.
बैंक के गार्ड ने जब विरोध किया तो अपराधियों ने गार्ड पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. खून से लथपथ गार्ड को दरभंगा डीएमसीएच रेफर किया गया जंहा उसकी मौत होने की ख़बर मिल रही है.
इधर घटना की सूचना मिलते ही टाउन थाना की पुलिस हरकत में आ गई. घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है, और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटनास्थल पर पहुँचे एसपी सत्य प्रकाश ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले अपराधी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे.