155 लोगों से 76 लाख ठगी,आरोपी गिरफ्तार, 1.74 लाख रुपए जब्त

155 लोगों से 76 लाख ठगे, गिरफ्तार, 1.74 लाख रुपए जब्त

रांची: 155 लोगों को कृषि विभाग में नौकरी दिलाने के नाम पर 75.65 लाख की ठगी कर ली गई है। ठगी करने के आरोपी दीपक कुमार श्रीवास्तव को रांची पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

वह  बिहार के आरा का रहने वाला है। पांच साल जेल में भी रहा। जेल से बाहर आने के बाद फिर से मोरहाबादी में आकर ठगी कर रहा था।

पुलिस ने उसके पास से सरकारी विभाग के स्टांप, ठगी के 1.74 लाख नकद जब्त की है। उसके पास से कई लोगों के आधार कार्ड, अलग-अलग नाम से सात पासबुक, 10 ब्लैंक चेक और चार मोबाइल भी जब्त की गई।

ठगी के लिए उसने कृषि निदेशक रांची, जिला कोषागार पदाधिकारी धनबाद और जिला योजना पदाधिकारी धनबाद का मुहर बनवा रखा था। रांची एसएसपी चंदन सिन्हा ने बताया कि इसके विरुद्ध लालपुर थाने में छह साल पूर्व 2017 में ही धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का केस दर्ज था।

तब से वह फरार चल रहा था। गिरफ्तारी के बाद इसके विरुद्ध लालपुर थाना में 24 अप्रैल को एक और प्राथमिकी फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और ठगी का दर्ज किया गया है।

पुलिस पूछताछ में दीपक ने बताया कि उसके पास जो 1.74 लाख रुपए बरामद हुए हैं, वह उसने बुंडू में एक व्यक्ति से राशन सप्लाई करने के नाम पर ठगे थे।

सरकारी विभाग का नकली स्टांप उसने धनबाद से बनवाया था। जब्त सिम सभी अलग-अलग नाम से लिए गए हैं। उसके पास मिले आधार कार्ड भी फर्जी हैं।

पुलिस को यह भी पता चला है कि बोकारो के शशि गुप्ता मर्डर केस के आरोपी के माध्यम से दीपक ने कोलकाता में ठगी के पैसों को 9 प्रतिशत ब्याज पर लगाया है।

Share with family and friends: