BHAGALPUR: भागलपुर में आयकर विभाग ने ईंट कारोबारी के
ठिकानों पर छापेमारी की है. मिली जानकारी के अनुसार
भागलपुर के शाहगंजी के पास ईंट कारोबारी व्यापारी अफरोज आलम
के ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने अहले सुबह छापेमारी की.
व्यापारी के ठिकानों पर भागलपुर की टीम ही सर्वे के लिए पहुंची है.
बताया जा रहा है कि, भागलपुर में शाहजंगी निवासी ईट भट्ठा मालिक अफरोज आलम द्वारा कबीरपुर इलाके में ईट भट्ठा चलाया जा रहा है. यह ईट भट्ठा मोना ब्रिक्स के नाम से चलाया जा रहा है। ऐसे में अब आयकर विभाग की टीम द्वारा कारोबारी के आवास और ईट भट्ठा दोनों जगहों पर छापेमारी की जा रही है. यहां पर इनकम टैक्स की 50 सदस्यीय टीम छापेमारी कर रही है. आयकर की भागलपुर, पटना मुजफ्फरपुर और रांची की टीम ने सुबह 8रू15 बजे छापेमारी शुरू की है.

टैक्स चोरी करने को लेकर हो रही छापेमारी
इनकम टैक्स के अधिकारी अहले सुबह भागलपुर पहुंचे और ईट करोबारी अफरोज आलम के कई ठिकाने पर छापेमारी शुरू की. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी करने को लेकर यह कार्रवाई की गई है. हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अंदर अधिकारियों को संदिग्ध दस्तावेज क्या-क्या मिला है और इनकम टैक्स के अधिकारी मीडिया को कुछ भी जानकारी साझा करने से अभी बच रहे हैं. एक घंटे से लगातार छापामारी की जा रही है जानकारी के लिए आपको बता दें कि अफरोज आलम हबीबपुर निवासी है और उनके कई ठिकानों पर इनकम टैक्स के अधिकारियों का रेड चल रहा है.
- Breaking: पलामू पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 101 किलो डोडा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
- कुछ लोगों ने युवक को गोली मारकर किया घायल
- पुलिस ने 25 हजार के इनामी प्रशांत को किया गिरफ्तार
Highlights
