Hazaribagh : हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाहर घाटी पुल के पास अहले सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक चार पहिया वाहन (बोलरो) अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई। घटना में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने एक शव को बाहर निकाला वहीं दूसरे शव की तलाश जारी है।
ये भी पढ़ें- Chatra Accident : संघरी घाटी में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी टेलर दो की दर्दनाक मौत…

Hazaribagh : तेज गति के कारण वाहन ने नियंत्रण खोया और पुल से नीचे जा गिरी
वाहन में सवार चार लोगों में से दो किसी तरह शीशा तोड़कर बाहर निकलने में सफल रहे, जबकि दो लोग वाहन में ही फंसे रह गए। सूचना मिलते ही बरही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। राहत कार्य के दौरान एक शव को बाहर निकाला गया, जिसकी पहचान झुमरी तिलैया के बजरंग नगर गौशाला रोड निवासी राहुल स्वर्णकार के रूप में की गई है।
ये भी पढ़ें- Koderma : कुंए में तैरता मिला युवक का शव, हत्या की आशंका…

ये भी पढ़ें- Patna Crime : घेरा गांव में दिनदहाड़े गोलीकांड, युवक की गोली मारकर हत्या…
पुलिस द्वारा शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन काफी तेज गति में था और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे वह पुल से सीधे नीचे गिर गया। हादसा इतना भयावह था कि वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बच निकले दो व्यक्तियों की स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है और उनका प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Siwan में घूसखोर दरोगा रंगे हाथ गिरफ्तार, निगरानी विभाग की कार्रवाई से हड़कंप…
गोताखोर की टीम शव की तलाश में जुटी
वहीं, एक अन्य व्यक्ति का शव अब भी पानी में फंसा हो सकता है, जिसकी तलाश के लिए गोताखोरों की मदद ली जा रही है। गोताखोरी टीम मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है। बताया गया कि मृतक राहुल स्वर्णकार झुमरी तिलैया में फल गद्दी चलाते थे और नियमित रूप से पैसे के लेन-देन के सिलसिले में हजारीबाग और बरही जाया करते थे।
ये भी पढ़ें- Bokaro Murder : हो गया खुलासा! पकड़ा गया कातिल, पत्थर से कूचकर बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज खुलासा…

ये भी पढ़ें- Giridih Accident : तेज रफ्तार ट्रक ने कुचला, रिश्तेदार के घर जा रहे व्यक्ति की दर्दनाक मौत…
हादसे की खबर मिलते ही स्वजन और स्थानीय व्यापारी समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। फिलहाल वाहन को बाहर निकाल लिया गया है। दुर्घटना के कारणों का स्पष्ट पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान लिए जा रहे हैं।
शशांक शेखर की रिपोर्ट–
Highlights