अयोग्य शिक्षकों पर होगी कार्रवाई

रांची: रांची विश्वविद्यालय, डॉ श्यामा प्रसाद यूनिवर्सिटी समेत राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में चल रहे वोकेशनल कोर्स के शिक्षकों को योग्यता नहीं होने पर बर्खास्त किया जाएगा।

इस संबंध में राज्यपाल सह कुलाधिपति के ओएसडी मुकुलेश नारायण ने सभी यूनिवर्सिटी के कुलपति को चिट्ठी लिखकर कहा है कि वोकेशनल कोर्स में फैकल्टी नियुक्ति गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करें। मानक पूरा नहीं करने वाले शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया जाए।

इसकी सूचना राजभवन को भी देनी होगी। बता दें कि सभी विश्वविद्यालयों में दो दर्जन से अधिक वोकेशनल कोर्स संचालित किए जा रहे हैं। इनमें यूनिवर्सिटी प्रशासन में पहुंच रखने वालों की जगह मिलती आ रही है।

रांची यूनिवर्सिटी और डीएसपीएमयू के कई वोकेशनल कोर्स में स्नातक व स्नातकोत्तर पास भी पिछले कई सालों से पढ़ा रहे हैं। नियुक्ति के समय यूनिवर्सिटी प्रशासन का तर्क था कि इन शिक्षकों की बहाली यूजीसी गाइडलाइन के अनुसार की गई है।

क्योंकि, नेट व पीएचडी अर्हता रखने वाले फैकल्टी नहीं मिलने की स्थिति में स्नातकोत्तर पास को रखा जा सकता है। वोकेशनल शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ अटल पांडेय ने कहा कि राजभवन के आदेश के खिलाफ फैकल्टी शनिवार से आंदोलन करेंगे। यह फैसला वोकेशनल फैकल्टी और छात्रहित में नहीं है। फैकल्टी को हटा से छात्रों की पढ़ाई बाधित होगी।

 

 

 

Share with family and friends: