रांची : राज्य सरकार ने जेपीएससी की मुख्य परीक्षा स्थगित करने का फैसला लिया है. झारखंड हाईकोर्ट से कहा कि वादी की ओर से उठाया गया मुद्दा बिल्कुल सही है, और जेपीएससी की ओर से प्रारंभिक परीक्षा में दिया गया आरक्षण गलत है. इसलिए राज्य सरकार फिलहाल मुख्य परीक्षा को स्थगित कर रही है. जेपीएससी प्रारंभिक परीक्षा की समीक्षा के बाद संशोधित रिजल्ट जारी किया जाएगा. बता दें कि कुमार संयम की ओर से यह कहते हुए हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी कि जेपीएससी ने प्रारंभिक परीक्षा में आरक्षण दे दिया है, जबकि इस तरह का राज्य सरकार के पास कोई नियमावली नहीं है. इसपर हाईकोर्ट ने 25 जनवरी को राज्य सरकार से जवाब मांगा था.
बता दें कि जेपीएससी परीक्षा शुरू से विवादों से घिरा है. 7वीं से लेकर 10वीं जेपीएससी का मामला सदन से लेकर राजभवन तक पहुंचा था. पिछले दिनों अभ्यर्थियों ने राज्यपाल रमेश बैस से मुलाकात की थी और जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए परीक्षा को रद्द करने की मांग की थी.
रिपोर्ट : प्रोजेश
जेपीएससी मामले को लेकर बीजेपी विधायकों ने अनुपूरक बजट का किया बहिष्कार
https://22scope.com/jharkhand/ranchi/relief-heat-remains-people-jharkhand-rain-many-places-so-many-days/