Bokaro : बोकारो सदर अस्पताल में “बधाई हो बेटी हुई है” कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें उपायुक्त अजय नाथ झा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना और यह संदेश देना था कि बेटियां बोझ नहीं, बल्कि घर की लक्ष्मी होती हैं।
उपायुक्त अजय नाथ झा ने अस्पताल में नवजात बेटियों की माताओं को सम्मानित किया और उनके साथ संवाद कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि बेटियों के जन्म पर अब शोक नहीं, बल्कि उत्सव मनाना चाहिए। इस पहल के माध्यम से समाज में यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि बेटियों के जन्म को समानता और गर्व की दृष्टि से देखा जाए।\
Bokaro : कई अधिकारी और चिकित्सक हुए शामिल
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों, चिकित्सकों और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। कार्यक्रम में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत चलाई जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। उपायुक्त ने कहा कि आज की बेटियां शिक्षा, खेल, विज्ञान और प्रशासन जैसे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं और समाज में मानसिकता में बदलाव लाना समय की आवश्यकता है।
Ranchi शहर के कई इलाकों में ड्रोन्स और पैराग्लाइडिंग पर प्रतिबंध, ये है कारण…
“बधाई हो बेटी हुई है” जैसी पहलें ना सिर्फ बेटियों के प्रति जागरूकता बढ़ाती हैं, बल्कि उनके प्रति सम्मान और स्वीकृति को भी प्रोत्साहित करती हैं। जिला प्रशासन द्वारा किया गया यह प्रयास समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
चुमन कुमार की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें-+++++
Garhwa Murder : मवेशी चराने गए शख्स की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, आक्रोशित परिजनों ने…
Ranchi : बच्ची के अपरहण मामले में चार गिरफ्तार, मामले का सनसनीखेज खुलासा…
Breaking : कांके में युवती पर पेट्रोल फेंकने की साजिश का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार…
Palamu : जाली सर्टिफिकेट रैकेट का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार
Bokaro Crime : वर्चस्व को लेकर आपस में भिड़ दो गुट, हथियार समेत तीन गिरफ्तार…
Highlights