मुश्किल में अभ्यर्थी; नगरपालिका नियुक्ति परीक्षा का 3 माह बाद भी नहीं आया रिजल्ट

मुश्किल में अभ्यर्थी; नगरपालिका नियुक्ति परीक्षा का 3 माह बाद भी नहीं आया रिजल्ट

रांची: जेएसएससी पिछले एक माह से सुर्खियों में है। आयोग के विरोध में छात्र-युवा लगातार धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। जूनियर इंजीनियर नियुक्ति परीक्षा के रिजल्ट को लेकर अभ्यर्थी राजभवन के पास धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं नगरपालिका नियुक्ति परीक्षा का रिजल्ट जारी नहीं होने अभ्यर्थियों में निराशा है।

बताते चलें कि झारखंड नगरपालिका सेवा संवर्ग संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा- 2023 का आयोजन पिछले साल 29 अक्टूबर को किया गया था। लेकिन आज तक रिजल्ट जारी नहीं किया गया। शनिवार को महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी से झारखंड छात्र मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल मिला और नगरपालिका नियुक्ति परीक्षा के रिजल्ट में हो रहे विलंब की ओर ध्यान आकृष्ट कराया। अध्यक्ष अमन तिवारी और सचिव असद फेराज टिंकू ने कहा कि रिजल्ट की

बात तो दूर अभी तक आंसर की भी जारी नहीं किया गया है। शीघ्र आंसर-की और रिजल्ट जारी करने के लिए आग्रह किया। मंत्री ने कहा कि संबंधित विभाग से बात करने के साथ सदन को अवगत कराउंगी। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रुप से अध्यक्ष अमन तिवारी सचिव असद फेराज टिंकू, इरफान खान, राहुल मुंडा, अतिकुर रहमान, कासिफ रज्जा, अमन ठाकुर, भास्कर महतो, प्रियांशु, व प्रशांत, बलराम, उमेश, राहुल, रोहित समेत अन्य थे।

Share with family and friends: