पटना में अगलगी में 6 लोगों की मौत पर CM ने जताया दुःख

CM

पटना: गुरुवार को राजधानी पटना के व्यस्ततम इलाकों में से एक पटना जंक्शन से महज कुछ ही दूर पर स्थित एक होटल में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई। अगलगी की घटना में 6 लोगों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दुःख जताया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अगलगी की घटना पर पर दुःख जताते हुए हादसे में 6 लोगों की मौत पर शोक संवेदना प्रकट की।

मुख्यमंत्री ने घटना में घायल लोगों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को दुःख इस घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। बता दें कि अगलगी की घटना में 6 लोगों की मौत हो गई और करीब डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं दमकलकर्मियों की टीम ने करीब 50 लोगों को रेस्क्यू कर बचाया। बताया जा रहा है कि होटल के किचन में आग लगी जिसके बाद गैस सिलिंडर भी ब्लास्ट हुआ था।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण का VOTING कल, भागलपुर जिला प्रशासन ने निकाली रैली

CM CM

CM CM

Share with family and friends: