पटना सिटी : कांग्रेस की वयोवृद्ध नेता और पूर्व एमपी शकुंतला देवी का आज रविवार अहले सुबह बहादुरपुर हाउसिंग कॉलोनी में उनके निवास स्थान पर देहांत हो गया. दूसरे लोक सभा चुनाव के बाद पहली बार सांसद बनी थीं शकुंतला देवी. तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू के समय में बांका से लगातार दो बार एमपी चुनी गई थीं. 1957 से 1967 तक वो सांसद रहीं उसके बाद बेलहर से 1972 से 77 तक विधायक भी रहीं.
शकुंतला देवी अपने पीछे भरा-पुरा परिवार छोड़ गयीं हैं. इनके दोनो बेटा एडवोकेट हैं. शकुंतला देवी के बेटे ने बताया कि कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा. उनके निधन से एक युग का अंत हो गया, शकुंतला देवी लगभग 91 वर्ष की थीं.
रिपोर्ट : उमेश चौबे