गया : गया के इमामगंज और बेलागंज विधानसभा की सीटों की मतगणना के लिए गया कॉलेज के मानविकी भवन में मतगणना केंद्र बनाया गया है। जहां मतगणना के लिए 28 टेबल होगें और 11 राउंड काउंटिंग चलेगी। काउंटिंग के अब ऐसे में कौन जीतेगा कौन हारेगा को लेकर प्रत्याशियों की धड़कनें तेज हुई है। इसे लेकर गया के डीएम डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने कई प्रकार के निर्देश दिए हैं। मतगणना को लेकर पदाधिकारीवार दायित्व दिया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर त्याग राजन एसएम ने कहा कि गया कॉलेज में बने मतगणना केंद्र में तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया है। इसे लेकर गया कॉलेज में बनने वाले कंट्रोल रूम को पूरी तरह से एक्टिव बनाया गया है। वहीं तीन लेयर में इसके सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है। सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं।
आपको बता दें कि बेलागंज में मुख्य रूप से राजद के प्रत्याशी विश्वनाथ कुमार सिंह उर्फ विश्वनाथ यादव और जदयू से मनोरमा देवी के बीच कड़ा मुकाबला है। जबकि इमामगंज से एनडीए से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू दीपा मांझी और राजद से रोशन मांझी के बीच कड़ा मुकाबला है। वहीं दोनों विधानसभा सीट से जन सुराज पार्टी के भी उम्मीदवार ने भी अपनी जीत सुनिश्चित किया है। बेलागंज से मोहम्मद अमजद जबकि इमामगंज से जितेंद्र पासवान चुनावी मैदान में हैं।
यह भी पढ़े : विधानसभा उपचुनाव : बिहार की 4 सीटों पर वोटिंग जारी
यह भी देखें :
आशीष कुमार की रिपोर्ट