राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई पूरी, फैसला सुरक्षित

रांची: झारखंड हाइकोर्ट के जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आरोपी कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की याचिका पर सुनवाई की.

मामले की सुनवाई के दौरान प्रतिवादी नवीन झा की ओर से लिखित बहस दी गयी. मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अदालत ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया.

इससे पूर्व प्रार्थी की ओर से अधिवक्ता कौशिक सरखेल व अधिवक्ता दीपांकर ने पैरवी की. वहीं प्रतिवादी की ओर से वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार, अधिवक्ता विनोद कुमार साहू व अधिवक्ता कुमार हर्ष ने पक्ष रखा.

उन्होंने लिखित बहस प्रस्तुत करते हुए प्रार्थी की दलील का विरोध किया. अदालत को बताया कि प्रार्थी की ओर से गलत तथ्य दिया गया है. प्राथर्थी द्वारा हाइकोर्ट में याचिका दायर करने के पहले ही निचली अदालत द्वारा उन्हें नोटिस जारी किया गया था.