पटना: बिहार में महिलाओं की मांग पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2016 में पूर्ण शराबबंदी लागू की थी। मुख्यमंत्री के शराबबंदी को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर बने रहते हैं तो दूसरी तरफ राज्य की महिलाएं अभी भी नीतीश कुमार के समर्थन में हैं और शराबबंदी को लागू करवाने के लिए हर कदम उठाने के लिए तैयार रहती हैं। तभी तो राज्य में शराब पीने के आरोप में महिलाएं अपने पति को भी नहीं बख्स रहीं और उन्हें जेल भिजवा रही हैं। इस तरह के मामले से राज्य के शराबियो में एक बार फिर से खौफ छाने लगा है।
Highlights
पिछले एक सप्ताह में ही अकेले राजधानी पटना में ऐसे सात मामले दर्ज हुए हैं। मामले में शराब पी कर पत्नी के साथ मारपीट करने और घर में तांडव मचाने के आरोप में महिलाओं ने खुद ही पुलिस को बुला कर अपने पति को जेल भिजवा दिया। मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शराब पी कर घर आने के बाद महिलाओं के साथ मारपीट और ज्यादती से आजिज महिलाओं ने खुद पुलिस को फोन कर बुलाया और अपने पति को जेल भिजवा दिया।
इस तरह के मामलों में पहले तो शराबी पति पत्नी की गीदरभभकी समझते रहे लेकिन जब पुलिस पहुंची तो फिर उनके होश उड़ गए। पुलिस के पहुंचने के बाद शराबी पतियों ने पति से माफ़ी भी मांगी लेकिन पुलिस के पहुंच जाने के बाद और शराब पीने की पुष्टि हो जाने के बाद उन्हें कोई नहीं बचा सका और वे हवालात पहुंच गए। इस तरह के मामले राजधानी पटना के राजीवनगर, गर्दनीबाग और शास्त्रीनगर थाना क्षेत्र में दर्ज किया गया है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- ‘Nitish मतलब सबकी स्वीकार्यता’, BJP कोर कमिटी की बैठक के बाद जदयू ने जारी किया पोस्टर