New Delhi– इंफोसिस के सह संस्थापक और दिग्गज कारोबारी नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनक ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बन सकते हैं. बोरिस जॉनसन के इस्तीफे के बाद ऋषि सुनक प्रधानमंत्री के दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. ऋषि सुनक बोरिस जॉनसन सरकार में वित्त मंत्री का पद भार संभाल रहे थे. लेकिन पार्टी में बगावत के बाद बोरिस जॉनसन मंत्रिमंडल के के 41 मंत्रियों के साथ ऋषि सुनक ने भी इस्तीफा दे दिया था. पिछले दो दिनों में बोरिस जॉनसन मंत्रिमंडल में इस्तीफे की होड़ लग गयी थी, आखिरकार बोरिस जॉनसन ने भी इस्तीफा दे दिया.
इसके बाद पार्टी में प्रधानमंत्री के लिए नये चेहरे की खोज होने लगी है. यदि ऐसा संभव होता है तो 41 वर्षीय ऋषि सुनक और उनके समर्थकों के लिए बड़ी खबर होगी.