रांची. राजधानी का मौसम शनिवार को शुष्क रहा. वहीं, राज्य के कुछ हिस्सों में देर शाम बाद मौसम का मिजाज बदला.
पलामू प्रमंडल में गर्जन के साथ हल्की बारिश भी हई.
मौसम शुष्क रहने के कारण राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेसि के आसपास रहा.
पुर्वानुमान में बताया गया है कि रविवार को राजधानी में कई हिस्सों में बारिश हो सकती है.
गर्जन और वज्रपात का भी अनुमान है. इसको लेकर सतर्क रहने को कहा गया है.
इसके बाद पांच अप्रैल तक मौसम शुष्क रहेगा.