बोकारो : बारी को-आपरेटिव कॉलोनी में स्थानीय विधायक बिरंची नारायण और जिला परिषद सदस्य संजय कुमार ने सामुहिक शौचालय की आधारशिला रखी. इस शौचालय का निर्माण 13वें वित्त आयोग से करायी जा रही हैं. मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य संजय कुमार ने कहा कि शौचालय के अभाव में लोग गरगा नदी के तलहटी के खुले आसमान के नीचे शौच कर रहे थे. लोगों के परेशानियों को देखते हुए इसपर पहल किया गया. उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विलम्ब हुआ है लेकिन सामुहिक परेशानियां भी शौचालय के निर्माण के बाद दूर हो जायेंगी.
रिपोर्ट : चुमन
बिहारगाथा- आखिर चींटी और चूहों की गिरफ्तारी की मांग पर क्यों अड़े हैं राजद विधायक