मोतिहारी : मोतिहारी पुलिस ने सूखे नशे के खिलाफ में बड़ी कार्रवाई करते हुए सवा करोड़ से ज्यादा कीमत की लगभग 500 किलो गांजा को गुप्त सूचना के आधार पर छतौनी इलाके से पकड़ा है। मोतिहारी पुलिस को यह गुप्त सूचना मिली थी कि नशे की बड़ी खेप (गांजा) नेपाल से मोतिहारी लाई जा रही है। वहीं पुलिस ने शक के आधार पर तेल के टैंकर को रोका। पुलिस को देखते ही ट्रक चालक भागने की फिराक में था लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर ड्राइवर और तस्कर के साथ गिरफ्तार किया है। जब टैंकर की तलाशी ली गई तो पांच सौ किलो से ज्यादा गांजा को पुलिस ने बरामद की है। जिसकी बाजार कीमत लगभग सवा करोड़ रुपए है। एसपी स्वर्ण प्रभात में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छतौनी इलाके में बड़ी कार्रवाई की हुई है। करीब सवा करोड़ से ज्यादा कीमत की गांजा को पुलिस ने पकड़ा है।
यह भी पढ़े : Jamui में गांजा के साथ पुलिस ने एक युवक को दबोचा
यह भी देखें :
सोहराब आलम की रिपोर्ट