रांची: अमन साहू के गुर्गे मयंक सिंह ने जमीन कारोबारी नागेंद्र प्रसाद सैनी से पांच करोड़ रूपय की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई है। नागेंद्र ने 16 मार्च को अरगोड़ा थाने में मयंक और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
इसमें कहा गया है 21 फरवरी को उनके मोबाइल पर मयंक सिंह के नाम से दो मिस कॉल आए थे। फिर वॉट्सएप पर धमकी भरा मैसेज आया, जिसमें रंगदारी मांगी गई।
27 फरवरी को फिर मैसेज भेजकर रंगदारी मांगी गई। इसके बाद उनके ड्राइवर मनोज कुमार के फोन पर भी रंगदारी मांगी गई और एक सप्ताह में पैसे देने की बात कही।
मयंक ने इससे पहले 2021 में भी नागेंद्र से दो करोड़ रुपए रंगदारी मांगी थी। उन्होंने अरगोड़ा और रातू थाने को इसकी शिकायत की थी।
नागेंद्र रातू थाना क्षेत्र के पिरो में आवासीय कॉलोनी में जमीन की खरीद-बिक्री करते हैं। उन्होंने कहा है कि उनकी संपत्ति हड़पने के लिए कुछ लोग उन्हें आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान करते हैं।