औरंगाबाद : हसपुरा थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव के एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हलीमचक गांव के नहर में डूबने से हो गई. जिसकी पहचान सलेमपुर गांव के पूर्व सरपंच के 43 वर्षीय पुत्र नबाब खान के रूप में किया गया है. घटना की जानकारी देते हुये मृतक के परिजन ने बताया कि 28 अक्टूबर को शाम में घर से मछली मारने के लिए गया था, लेकिन देर रात तक घर नही लौटा. सुबह परिजन लोग इघर उधर पता लगाने लगे.
परिजनों ने अपने सबंधी के यहां भी खोजबिन की, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका. मृतक के पिता बखोरा खां ने हसपुरा थाना पहुंच कर लापता होने की सनहा दर्ज कराने 31 अक्टूबर को पहुंचे. उन्होंने नबाब खां को लापता होने की जानकारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह को दे ही रहे थे कि मृतक के पिता के पास मोबाइल पर फोन आया कि नबाब खान का शव हलीमचक गांव से दक्षिण नहर में बने बड़ी पुल के पास पानी में तैर रहा है.
इसकी जानकारी हसपुरा थानाध्यक्ष को नबाब खां के पिता ने दिया. घटना की खबर मिलते ही हसपुरा थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेते हुये पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद भेज दिया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि सचिन कुमार, नागेश्वर यादव,रणधीर कुमार, अजित कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा ने सरकार से आपदा राहत कोष से मुआवजे की मांग किया है.
रिपोर्ट : दीनानाथ