कोविड के नए वेरिएंट को लेकर विधायक ने डीसी और सिविल सर्जन के साथ की बैठक

गिरिडीहः कोरोना के नए वेरिएंट ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ लिया है, जिसका नाम जेएन 1 है। वहीं इस नए वेरिएंट के आने के बाद इसके बचाव के दिशा में प्रशासन ने भी तैयारी शुरु कर दी है।

इसी को ध्यान में रखते हुए गिरिडीह में शनिवार को डीसी नमन प्रियेश लड़का के चैंबर में सदर विधायक सुद्विय कुमार सोनू, उप नगर आयुक्त स्मिता कुमारी, सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा समेत कई अधिकारियों ने देश में दस्तक दे चुके कोविड के नए वेरिएंट जेएन 1 को लेकर बैठक किया।

विधायक ने सेनेटाईजेशन और फॉगिंग शुरु करने के दिये निर्देश

इस दौरान सदर विधायक और डीसी ने स्वास्थ विभाग और उप नगर आयुक्त को निर्देश देते हुए कहा कि शहर में सेनेटाईजेशन और फॉगिंग को जल्दी शुरू किया जाए। जबकि स्वास्थ विभाग को डीसी ने कहा की स्वास्थ विभाग अपनी तैयारी शुरू करें।

ये भी पढ़ें- भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक मनीष जायसवाल

हालात ऐसे हो की किसी सूरत में महामारी के चपेट में आने वाला कोई व्यक्ति को शहर से जाने की जरूरत ना पड़े। इस दौरान डीसी ने आम लोगों से भी अपील किया की वो सुरक्षा के तहत मास्क लगाना शुरू कर दें।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ शिव प्रसाद मिश्रा ने जानकारी देते हुए कहा कि सदर अस्पताल में 150 और एएनएम हॉस्टल बद्दीहा में ऑक्सीजनयुक्त बेड तैयार है, जबकि ऑक्सीजन प्लांट को शुरू कर दिया गया है।

आपात स्थिति में निपटने के लिए 40 आईसीयू बेड तैयार

सिविल सर्जन ने जानकारी दिया कि आपात स्थिति में निपटने के लिए 40 आईसीयू बेड तैयार है। लेकिन हालात को अधिक पैनिक करने से बचना है। हो सके तो आरटीपीसीआर टेस्ट को बढ़ाया जाने पर निर्णय लिया गया। सिविल सर्जन ने कहा कि आरटीपीसीआर लैब और टेक्नीशियन भी तैयार है।

मानव संसाधन पहले वाले ही अनुभवी है सिर्फ उन्हे ट्रेंड करने की जरूरत है। जबकि एंबुलेंस को भी तैयार रखा गया है। लिहाजा, डीसी और सदर विधायक सोनू ने 28 दिसंबर को स्थल निरीक्षण करने का सुझाव दिया। इस बैठक में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक देव के साथ डॉ आशीष सिन्हा समेत कई मौजूद थे।

Share with family and friends: