तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, नीतीश ने जताया शोक

कैमूर : बिहार के कैमूर से एक बड़ी खबर आ रही है। कैमूर में तालाब में डूबने से पांच बच्चे की मौत हो गई है। तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। वहीं सीएम ने मृतकों के आश्रितों को चार-चार लाख रुपए अविलंब अनुग्रह अनुदान देने का मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया।

बता दें कि नीतीश कुमार ने कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के धवपोखर गांव में तालाब में डूबने से पांच बच्चों की मौत पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दुख की इस घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ हैं। मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान अविलंब देने के निर्देश दिए हैं।

आपको बता दें कि तालाब में नहाने के दौरान पांच बच्चों की डूबने से मौत हुई है। मरने वालों में चार लड़के और एक लड़की शामिल है। स्थानीय लोगों ने सभी शव को तालाब से निकाला है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। पूरे गांव में मातमी पसरा हुआ है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना करमचट थाना क्षेत्र के धव पोखर गांव की है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की जांच कर रही है।

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: