विकास मित्रों का क्षमता वर्द्धन कार्यक्रम में पहुंचे नीतीश, कहा- हमने वंचित लोगों को मुख्य धारा में जोड़ा

पटना : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग द्वारा विकास मित्रों का क्षमता बर्धन आयोजित कार्यक्रम बापू सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पहुंचे। मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुनील कुमार, मंत्री जनक राम, मंत्री संतोष सुमन और मंत्री रत्नेश सदा के अलावा कई विभाग के सचिव सहित पूरे बिहार से आए हुए विकास मित्र मौजूद रहे।

आपको बता दें कि सबसे पहले संत रविदास जयंती के अवसर पर मुख्यमंत्री कुमार के अलावा सभी मंत्रियों ने संत रविदास के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जो संत रविदास समाज में जातिवाद छुआछूत के लिए आवाज उठाया था, उनको कभी भुलाया नहीं जा सकता है। हमने शुरू से ही सारे तबके के लिए विकाश करने का काम किया। वंचित वर्ग को मुख्य धारा में जोड़ने का काम किया। 2009 विकाश मित्र की स्थापना की गई थी।आज नौ हजार से ज्यादा विकाश मित्र जुड़कर काम कर रहे हैं। 2018 में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए ऋण की व्यवस्था की गई। अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया। हर क्षेत्र में इन जाति के लिए हम लोग काम करा रहे हैं। केंद्र के तरफ से भी एक एक चीज को देखकर सहयोग किया जा रहा है।

Nitish Patna 3

वहीं राजद पर निशाना साधते हुए सीएम नीतीश ने कहा कि पहले वाला कुछ नहीं करता था। 2005 से पहले कोई शाम में निकलता नहीं था। आज लोग बेफिक्र होकर घूम रहे हैं। हमलोग एक साथ है और मिलकर काम कर रहे हैं। अधिकारियों को भी हमने निर्देश दिया है कि जहां कमी है उसे पूरा करना है।

Nitish Patna 2

डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी अपने संबोधन में कहा कि बिहार में सीएम नीतीश कुमार पिछले कई सालों से महिलाओं के लिए काम कर रहे हैं। एससी और एसटी महिलाओं के लिए एक-एक लोगों का ध्यान सीएम नीतीश रख रहे हैं। देश के पीएम नरेंद्र मोदी और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार और देश के एससी और एसटी महिलाओं और लोगों के काम करता रहेंगे।

यह भी देखें :

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि संत रविदास के चरणों में प्रणाम करता हूं। आज संत रविदास के बच्चों को जो सम्मान सीएम नीतीश कुमार ने दिया है उनके लिए हमलोग भी सब कुछ न्योछावर कर देंगे। कुछ लोग आज हिंदुस्तान में सद्भाव बिगाड़ने और लोगों को आपस में बाटने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन वैसे लोगों से सावधान रहने की जरूरत है। संत रविदास समाज को जोड़ने का काम करते थे। आज उन्हीं के रास्ते पर चलने की जरूरत है।

डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने अपने संबोधन में कहा कि संत रविदास के रास्ते पर चलना हैं। जिन्होंने देश में आपसी सौहार्द बढ़ाया। सब लोगों को एक समान समझा। उसी रास्ते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चल रहे हैं। आज कुछ लोग समाज में भेदभाव कर समाज को बांट रहे हैं। वैसे लोगों से सावधान रहना है। नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार को आगे बढ़ा है। जैसा सपना प्रधानमंत्री ने विकसित भारत के लिए देखा है।

सम्राट चौधरी का प्रियंका गांधी पर तंज, कहा- सत्ता में नहीं है इसलिए हताश हैं

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि उन लोगों को लगता है कि राजशाही है। उनके परिवार के लोग सत्ता में नहीं है इसलिए वह दुख और पीड़ा झलकता है। इस देश में कोई दूसरा वित्त मंत्री और प्रधानमंत्री नहीं बने यही गांधी परिवार सोचता है। गांधी परिवार को यह जानना चाहिए की देश में लोकतंत्र है। लोकतंत्र में जनता यात्रा करती है कि प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री कौन बनेगा।

Samrat Chaudhary
सम्राट चौधरी का प्रियंका गांधी पर तंज, कहा- सत्ता में नहीं है इसलिए हताश हैं

यह भी पढ़े : नक्सल क्षेत्र इमामगंज में कल आएंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, कई योजनाओं का करेंगे शिलान्यास व उद्घाटन

महीप राज की रिपोर्ट

Video thumbnail
सर्वदलीय बैठक में ओवैसी से लेकर राहुल तक मौजूद, कौन - कौन से हैं एजेंडे जानिये News 22Scope |
03:45
Video thumbnail
मुर्शिदाबाद मालदा को बांग्लादेश में मिलाने की बात करते फिर लिखा थैंक्यू पाकिस्तान, जानिए डिटेल....
05:42
Video thumbnail
JMM के सुप्रियो भट्टाचार्य ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए केंद्र सरकार पर उठाए सवाल
16:42
Video thumbnail
सुरक्षा में चूक को मुद्दा बनाते गृह मंत्री Amit Shah पर JMM का निशाना, क्या है मायने ....| 22Scope |
05:09
Video thumbnail
पहलगाम हमले पर अब कार्रवाई का इंतजार करते लोग किस कदर निकाल रहे गुस्सा देखिये
04:41
Video thumbnail
मंईयां सम्मान की अगली किश्त कब, जिन्हें नहीं मिले 7500 उन्हें बेसब्री से है सत्यापन सूची का इंतजार
06:11
Video thumbnail
डुमरी विधायक जयराम महतो के फोन के बाद देवेंद्र महतो ने मंत्री इरफान अंसारी को दी चेतावनी कहा.....
13:30
Video thumbnail
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर राजधानी रांची में भी लोगों का गुस्सा फूटा | Pahalgam Terror Attack
06:56
Video thumbnail
पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तानियों को भारत छोड़ने का आदेश, तो क्या सीमा हैदर को भेजा जाएगा पाकिस्तान?
05:26
Video thumbnail
पटना के IIBM में नुक्कड़ नाटक का आयोजन, आतंकी हमले में मारे गए लोगों के लिए रखा गया मौन
06:55