राम मंदिर पर चिराग ने कहा- कई सदियों वर्ष पुराने लंबित विषय को केंद्र ने साकार करके दिखाया

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने आज प्रदेश कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस किया। उन्होंने नए वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही चिराग ने 2024 साल में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ-साथ 22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा पर कहा कि जो कई सदियों वर्ष पुराने लंबित विषय था उसको केंद्र सरकार साकार करके दिखाया। बिहार में INDIA गठबंधन के नेता राम मंदिर पर विवादित बयान देते हैं।

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के शिक्षा मंत्री शिक्षा छोड़ राम मंदिर पर ज्ञान देना बंद करे। वहीं नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सोमवार को हम नवादा गए जहां शहीद चंदन के घर गए थे। वहां देखा कि उनका परिवार का स्थिति गंभीर बनी हुई है। इसके साथ ही कहा कि सीएम नीतीश कुमार जाति देखकर वह काम कर रहे हैं।

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमने कई जिले का दौरा किया जहां देखा कि गांव का स्थिति बद से बदतर है। उन्होंने कहा कि मेरा विजन बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट हैं। उसमें हम जब गांव घूमते हैं तो हम अपने विजन में चेंज करना पड़ता हैं। नीतीश कुमार पिछले 19 साल से मुख्यमंत्री हैं। वह अपने आवास से निकलना नहीं समझते हैं।

विवेक रंजन की रिपोर्ट

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: