पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

BAGHMARA : पुलवामा में शहीद हुए जवानों के सम्मान में आज बाघमारा के निचीतपुर टाउनशिप सामुदायिक भवन में समर्पण एक नेक पहल संस्था की ओर से रक्तदान शिविर एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बाघमारा बीडीओ सुनील कुमार प्रजापति, ईस्ट बसूरिया थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार मुख्य
रूप से उपस्थित हुए. इस समारोह के माध्यम से 51 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं संस्था के संस्थापक दीपेश चौहान ने कहा कि इन शहीदों के कर्तव्यों की वहज से आज हम और हमारा परिवार सुरक्षित है.इसलिए सरहद पर तैनात जवान हों या शहीदों के परिजन उनके प्रति हमारे मन मे सच्ची श्रद्धा होनी चाहिए.

पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि

धनबाद में दी गयी पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि

धनबाद में पुलवामा के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

बंगाली वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में

पहले कैंडल मार्च निकाला गया जिसमे दर्जनों गणमान्य लोग शामिल हुए.

उसके बाद जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर

दो मिनट का मौन रखकर सभी शहीद 40 जवानों को

श्रद्धासुमन अर्पित की गई और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई.

पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि
पुलवामा में शहीद हुए 40 जवानों को दी गई श्रद्धांजलि


बता दें कि आज ही के दिन 2019 में आतंकी हमले

में 40 सीआरपीएफ के जवान वीरगति को प्राप्त हुए थे

जिसका बदला बाद में भारतीय सेना ने लिया था आज उन्हीं जवानों को श्रद्धांजलि दी गई.

हजारीबाग में पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों किया गया याद

विहिप बजरंग दल हजारीबाग के द्वारा हजारीबाग की ऐतिहासिक स्वर्ण जयंती पार्क के शहीद स्मारक पर जाकर पुलवामा के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. बजरंग दल के जिला संयोजक प्रशांत सिंह ने बताया आज ही के दिन आतंकवादियों के द्वारा कायरता का परिचय देते हुए मां भारती के वीर सपूतों के ऊपर हमला किया था, जिसमें हमारे देश के वीर जवान हंसते-हंसते वतन की रक्षा के लिए शहीद हो गए थे. उनका सम्मान भारत सदैव करते रहेगा, आज भले हमारे देश के शहीद जवान हमारे बीच नहीं रहे परंतु हम जैसे करोड़ों देशभक्तों में अजर अमर है.

1932 खतियान सिर्फ राजनीतिक स्टंट: सुभाष यादव

RANCHI: 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति सिर्फ राजनीतिक स्टंट है, इससे कुछ खास फायदा नहीं होने वाला है. मूलभूत जरुरत शिक्षा, रोजगार, इलाज और सिंचाई है. इस पर बात होनी चाहिए. यह बातें मंगलवार को रांची में मीडिया को संबोधित करते हुए आरजेडी के वरिष्ठ नेता सुभाष यादव ने कहा. उन्होंने कहा कि आरजेडी झारखंड में मजबूती के साथ खड़ी है और यहां के मूलभूत समस्या को उठाती है. इसके समाधान के लिए लगातार मांग भी करती है.

1932 खतियान सिर्फ राजनीतिक स्टंट: सुभाष यादव
1932 खतियान सिर्फ राजनीतिक स्टंट: सुभाष यादव

मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव बने कार्यसमिति सदस्य


झारखंड में राजद ने प्रदेश कार्यसमिति का गठन कर लिया है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक संजय कुमार सिंह यादव ने पार्टी कार्यालय में इसकी घोषणा की. बताया कि कार्यसमिति में अभी 125 नेताओं, कार्यकर्ताओं को जगह मिली है. कार्यसमिति सदस्य में 32 नेताओं को शामिल किया गया है. इसमें उनके अलावा राज्य सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पूर्व विधायक संजय प्रसाद यादव, राधा कृष्ण किशोर, चतरा लोकसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष प्रसाद यादव, पूर्व मंत्री सुरेश पासवान समेत अन्य शामिल हैं.

‘प्रदेश उपाध्यक्ष की लिस्ट में 8 लोगों को दी गयी जगह’


संजय कुमार सिंह यादव के मुताबिक प्रदेश उपाध्यक्ष की लिस्ट में 8 लोगों को जगह दी गयी है. 33 प्रदेश महासचिव बनाए गये हैं. प्रदेश सचिव में 43, विशेष आमंत्रित सदस्य के तौर पर 3 नेताओं को जगह मिली है. 25 अलग- अलग प्रकोष्ठों में 14 प्रकोष्ठ अध्यक्ष तय कर लिए गये हैं. 4 पार्टी प्रवक्ता हैं.


1932 खतियान पर सरकार के साथ आरजेडी


1932 खतियान पर आरजेडी ने कहा कि वो इस मुद्दे पर

सरकार के साथ है. संजय यादव ने कहा कि कैबिनेट में

सहयोगी होने के नाते पार्टी भी इस पर सरकार के साथ है.

पार्टी प्रमुख लालू यादव भी चाहते थे कि राज्य बनने के बाद

झारखंड में जनजाति समाज के व्यक्ति को सरकार चलाने का मौका मिले.

वे यहां के मूलवासी, आदिवासियों के लिए चिंतित रहते रहे हैं.

रिपोर्ट : मदन

महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव का नवनिर्माण कार्य शुरू

HAZARIBAGH: सदर विधायक मनीष जायसवाल ने हजारीबाग के खिरगांव स्थित महाकाली मंदिर मुक्तिधाम में पूजा करने निर्माण कार्य की शुरुआत की. मां काली मंदिर निर्माण समिति और माता के भक्तों के साथ पहला कड़ाही मसाला और ईंट रखकर हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने इसकी नींव रखी. इससे पूर्व यहां विधायक मनीष जायसवाल ने माता के समक्ष माथा टेककर हाजिरी लगाई और क्षेत्र एवं क्षेत्र वासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की.

महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव का नवनिर्माण कार्य शुरू
महाकाली मंदिर, मुक्तिधाम, खिरगांव का नवनिर्माण कार्य शुरू


खिरगांव में महाराष्ट्र के शिल्पकार करेंगे काली मंदिर का निर्माण

इस काली मंदिर मंदिर का निर्माण महाराष्ट्र के शिल्पकार करेंगे.

आने वाले करीब तीन- चार वर्ष में यह मंदिर का नवनिर्माण कार्य पूर्ण होगा.

जिसके बाद मंदिर का भव्य स्वरूप दर्शनार्थियों के लिए बेहद ही आकर्षक लगेगा.

यहां सभी ने माता का प्रसाद भी सामूहिक रूप से ग्रहण किया.
मौके पर सदर विधायक मनीष जायसवाल ने कहा कि यहां

काली मंदिर हजारीबाग के लोगों की आस्था के केंद्र के साथ

सनातन धर्मावलंबियों के लिए विशेष महत्व रखता है.

यहां दिव्य शांति की अनुभूति होती है. इस मंदिर के नव निर्माण

होने से और मंदिर परिसर का कायाकल्प होने से यह आने वाले समय में धाम के रूप में भी विख्यात होगा.

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर विशेष रूप से डीटीओ विजय कुमार, मंदिर निर्माण समिति से जुड़े मनोज गुप्ता, समाजसेवी नारायण गुप्ता, मनोज नारायण भगत, रमेश सिंह, आनंद देव, कुलदीप कृष्णा, विधायक प्रतिनिधि दिनेश सिंह राठौड़, नारद पांडेय, प्रदीप मालाकार, दीपक पसरिचा, रामप्रसाद, महादेव प्रजापति, विजय कुमार दास, भुलन राम, अनिल प्रसाद, सुमित प्रकाश उर्फ़ बिट्टू बाबा, राजु गोप, अनिल सिन्हा उर्फ अन्नी, सुशील सिंह, सुनील केशरी,

सुरेश गोप, कृष्ण किशोर प्रसाद, विवेक सिंह, कन्हैया गोप,

राजेश यादव, ललिता देवी, पूजा कुमारी, लक्ष्मी देवी,

गौतम पांडेय, दीपू यादव, सोनू कुमार गुप्ता, राजू यादव,

मनीष गुप्ता, शशि गुप्ता, महादेव प्रजापति, सुरेश यादव, रोशन जोशी, दासो तुरी, रूपन देवी, शनि कुमार चौधरी, कुलदीप मोदी, रंजित जायसवाल, विधायक मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

प्रशांत किशोर ने पूछा 15 लाख नौकरी कैसे देंगे नीतीश

SIWAN: जन सुराज यात्रा पर निकले राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने कहा कि जो 15 साल से एक नौकरी नहीं दे पाये वो अचानक 15 लाख नौकरी कैसे देंगे. उन्होंने कहा कि लोग अगर झूठे वादे पर वोट देंगे तो हाथ खाली ही रहेंगे.
तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि बिहार के वो नेता जो मंच पर खड़े होकर ये दावा करते हैं कि मैं आपको 10 लाख नौकरियां दे दूंगा, तो वो आपको रोडमैप लगता है.

लेकिन सत्ता में आने के बाद वो आपके ऊपर डाकबंगला चौराहे पर लाठियां चलवा रहा है तो इसमें बिहार की जनता की गलती है. जो 15 सालों से सत्ता में होने के बाद आपको एक नौकरी नहीं दे पा रहा है और वो आकार कह रहा है की मैं आपको 15 लाख नौकरी दे दूंगा, तो उन से ये पूछना चाहिए की कैसे देंगे? अगर आप दे सकते थे तो पहले क्यों नहीं दी?

प्रशांत किशोर ने पूछा 15 लाख नौकरी कैसे देंगे नीतीश
प्रशांत किशोर ने पूछा 15 लाख नौकरी कैसे देंगे नीतीश

शराबबंदी के कारण बिहार में बढ़ रहा अपराध

सीवान में जन सुराज पदयात्रा शिविर में प्रशांत किशोर ने कहा कि अपराध के किसी भी आंकड़े को एक हफ्ते के नजरिए से देख कर कोई निर्णयात्मक बात नहीं की जा सकती. अगर बिहार के पिछले एक साल के अपराध के आंकड़े देखा जाए तो दलित समाज के खिलाफ अपराध हो या महिलाओं के खिलाफ अपराध या फिर डकैती, अपहरण, लूट की घटनाएं हो, सभी अपराधों में बढ़ोतरी हुई है.


बिहार में अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिती बिगड़ रही


उन्होंने कहा कि दुसरे राज्यों से तुलना कि जाए तो बिहार में अपराध और कानून-व्यवस्था की स्थिती बिगड़ रही है. इसका मूल कारण शराबबंदी कानून लागू करना है, जिसकी वजह से प्रशासन का एक बड़ा हिस्सा शराबबंदी को लागू कराने, उससे पैसा कमाने, उसको छिपाने में लगा हुआ है और कानून-व्यवस्था की जो उनकी प्राथमिक जिम्मेदारी है उसको छोड़ कर अगर वो दूसरे काम में लगे रहेंगे तो कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब तो ही जायेगी.


‘अगर जनता में उदासीनता रहेगी तो वो जनप्रतिनिधियों के खिलाफ गुस्सा फूटेगा ही’

नीतीश कुमार पर कुर्सी चलने पर पीके ने कहा कि लोगों में नीतीश कुमार के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है, सुरक्षा के बल पर लोगों के गुस्से को नहीं दबाया जा सकता. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जी कोई भी पब्लिक कार्यक्रम करेंगे तो उसमें इस तरह की अप्रिय घटना घटित होगी ही.

साथ ही मैंने नीतीश कुमार को चुनौती भी दी है कि यदि नीतीश कुमार को लगता है कि उन्होंने काम किया है तो किसी भी एक गांव या पंचायत में बिना किसी सुरक्षा के घुम कर दिखाएं. जब जनता में इतनी उदासीनता है, इतना ग़ुस्सा है तो जब आप जमीन पर जाएंगे तो लोग शोर मचाएंगे ही. जनता जब नाराज होगी तो कुर्सी चलाएगी ही, कोई झंडा फाड़ेगा, कोई रोड पर लेटेगा. ऐसा केवल एक ज़िले में नहीं हो रहा है, ये पूरे बिहार में हो रहा है. क्योंकि लोगों में सरकार को लेकर नाराज़गी है.

21 और शहरों में जियो ट्रू5जी लॉन्च, 257 शहरों में पहुंचा

हिमाचल के मुख्यमंत्री ने शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर और नादौन में जियो ट्रू 5जी किया लॉन्च

NEW DELHI: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज शिमला में आयोजित एक कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश में जियो ट्रू 5जी सेवाओं की शुरुआत की. शिमला के अलावा, हिमाचल प्रदेश राज्य में हमीरपुर, नादौन और बिलासपुर में जियो ट्रू5जी सेवाओं को एक साथ लॉन्च किया गया.

21 और शहरों में जियो ट्रू5जी लॉन्च, 257 शहरों में पहुंचा
21 और शहरों में जियो ट्रू5जी लॉन्च, 257 शहरों में पहुंचा

जियो ट्रू 5जी के कवरेज एरिया में शामिल होने वाले अन्य शहर हैं – गुजरात के अंकलेश्वर और सावरकुंडला, मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा, रतलाम, रीवा और सागर, महाराष्ट्र के अकोला और परभणी, पंजाब के बठिंडा, खन्ना और मंडी गोबिंदगढ़, राजस्थान के भीलवाड़ा और श्री गंगानगर, सीकर और उत्तराखंड के हल्द्वानी-काठगोदाम, ऋषिकेश और रुद्रपुर.

मुख्यमंत्री ने दी जियो और लोगों को बधाई

लॉन्च कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जियो की ट्रू5जी सेवाओं के लॉन्च पर जियो और हिमाचल प्रदेश के लोगों को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह लॉन्च राज्य के लोगों के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा. 5जी सेवाएं छात्रों, व्यापारियों और पेशेवरों सहित प्रत्येक व्यक्ति के लिए ढेर सारे अवसर पैदा करेंगी. इससे पर्यटन, ई-गवर्नेंस, स्वास्थ्य सेवा, बागवानी, कृषि, ऑटोमेशन, शिक्षा, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, आपदा प्रबंधन, आईटी और मैन्युफैक्चरिंग आदि क्षेत्रों में भी मूलभूत परिवर्तन आएंगे. 5जी सेवाओं के विस्तार से राज्य का डिजिटल ढांचा और मजबूत होगा।”

जियो ट्रू 5जी विभिन्न क्षेत्रों में अनंत अवसर पैदा करेगा

21 और शहरों में जियो ट्रू5जी लॉन्च, 257 शहरों में पहुंचा
21 और शहरों में जियो ट्रू5जी लॉन्च, 257 शहरों में पहुंचा

लॉन्च पर जियो प्रवक्ता ने कहा, “जियो ट्रू 5जी विभिन्न क्षेत्रों में अनंत अवसर तो पैदा करेगा ही, राज्य के लोगों को भी डिजिटल रूप से सशक्त करेगा. बताया कि आज से 21 शहरों में जियो उपयोगकर्ताओं को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा और आमंत्रित यूजर्ज को बिना किसी अतिरिक्त लागत के 1 जीबीपीएस स्पीड पर असीमित डेटा मिलेगा और इसके लिए उन्हें सिम बदलने की भी जरूरत नहीं होगी.

बलियावी के फौज वाले विवादित बयान पर गरमाई राजनीति

PATNA: जदयू के पूर्व एमएलसी गुलाम रसूल बलियावी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है. उन्होंने फौज में मुसलमानों को 30 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है. विवादित बयान देते हुए उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के आतंकियों से निपटने में आपको डर लग रहा है तो 30 परसेंट मुसलमान बच्चों को फौज में जगह दें हम दिखा देंगे कि क्या कर सकते हैं.


जदयू ने बलियावी के बयान से किया किनारा

बलियावी के फौज वाले विवादित बयान पर गरमाई राजनीति
बलियावी के फौज वाले विवादित बयान पर गरमाई राजनीति


जेडीयू नेता ग़ुलाम रसूल बलियावी के सेना में मुसलमान को आरक्षण देने की माँग वाले बयान से पार्टी ने किनारा किया है. जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने बलियावी के बयान से किनारा करते हुए कहा कि हमारी पार्टी कभी भी सेना के जवान का मनोबल नहीं तोड़ती है. लेकिन अग्निवीर वाले को भी पेंशन का लाभ दिलाने की मांग कर रहा है सेना के जवान का मनोबल उंचा है इसमें किसी जाति धर्म की बारे में बात करना कही से भी उचित नहीं है.


‘बीजेपी ने बलियावी के बयान की निंदा की’

बलियावी के फौज वाले विवादित बयान पर गरमाई राजनीति
बलियावी के फौज वाले विवादित बयान पर गरमाई राजनीति


विधानपरिषद में नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने बलियावी के बयान की निंदा की है. उन्होंने इस बयान पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि जेडीयू, कांग्रेस और आरजेडी इस तरह के बयान पर भी रोक नहीं लगाती है. वो सिर्फ तुष्टिकरण की राजनीति करती है. उन्होंने ऐसे बयानों के जरिये देश के सेनाओं का अपमान करने का आरोप लगाया है.


मुख्यमंत्री को समाधान यात्रा का नाटक करने से फुर्सत नहींः सम्राट


बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर जेडीयू में हिम्मत है तो अपने नेताओं पर कार्रवाई क्यों नहीं करती. उन्होंने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को नाटक करने से फुर्सत नहीं है. समाधान यात्रा के जरिये किसी भी जनता का समाधान नहीं हो रहा है. वहीं गृह मंत्री अमित शाह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ फोन पर बातचीत पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह प्रोटोकॉल है।
जब राज्यपाल की नियुक्ति होती है तो देश की सरकार उस राज्य के मुख्यमंत्री से मुलाकात करके बात करती है. बिहार में बीजेपी के साथ नीतीश का कोई समझौता नहीं होगा.

रिपोर्ट: राजीव कमल

चिराग को वैलेंटाइन डे पर किसने दिया गुलाब का फूल, जानिए

GAYA: बिहार के मोस्ट एलिजिबल बैचलर नेता और लोजपा रामविलास प्रमुख चिराग पासवान ने वैलेंटाइन डे कुछ खास अंदाज में मनाया. उन्होंने इस वर्ष जहानाबाद में बीएड कॉलेज की छात्राओं के साथ वैलेंटाइन डे मनाया. चिराग पासवान को छात्राओं ने गुलाब का फूल और माला देकर उन्हें वैलेंटाइन डे की शुभकामनाएं दी. इस मौके पर बीएड कॉलेज की छात्राएं लंबी कतार में खड़ी होकर चिराग पासवान का इंतजार करती दिखीं. जब वो कॉलेज पहुंचे तब उन्होंने भी अपने खास अंदाज में कार में खड़े होकर छात्राओं से गुलाब का फूल लिया.

चिराग को वैलेंटाइन डे पर किसने दिया गुलाब का फूल, जानिए
चिराग को वैलेंटाइन डे पर किसने दिया गुलाब का फूल, जानिए


चिराग के लिए दिखती है बिहार की लड़कियों में दिवानगी


बिहार में युवा नेताओं को लेकर लड़कियों में एक अलग ही दीवानगी देखने को मिलती है. चिराग पासवान के आगमन पर वैलेंटाइन डे से पूर्व बीएड कॉलेज की छात्राओं ने गुलाब का फूल देकर उन्हें वैलेंटाइन दिवस की शुभ कामना दी. जिसके जवाब में चिराग ने मुस्कराते हुए उन्हें थैंक यू कहा.

वे युवा है और हमलोगों का विकास करेंगे : छात्राएं

दरअसल, चिराग पटना से गया जाने के क्रम में

जहानाबाद में उन्हें बीएड कॉलेज की छात्राओं ने घेर लिया.

गुलाब का फूल देकर वेलेंटाइन की बधाई दी. गुलाब का

फूल देने वाली लड़कियों ने कहा कि हमलोंगों ने चिराग सर के

साथ वेलेंटाइन मना लिया. वे युवा है और हमलोगों का विकास करेंगे.

हमलोगों लोगों ने उन्हें एडवांस में वेलेंटाइन विश कर दिया.

इस चिराग ने थैंक यू कहकर आभार जताया.

रिपोर्ट : आशीष

BREAKING: दिल्ली में बीबीसी के दफ्तर में आईटी का सर्वे

दिल्ली स्थित दफ्तर के कर्मचारियों के फोन जब्त

DELHI : बीबीसी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है. दिल्ली -मुम्बई स्थित कार्यालय पर आयकर विभाग आईटी की सर्वे जारी है. दिल्ली स्थित कार्यालय में सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों से दफ्तर छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है.

BREAKING: दिल्ली में बीबीसी के दफ्तर में आईटी का सर्वे
BREAKING: दिल्ली में बीबीसी के दफ्तर में आईटी का सर्वे

लंदन स्थित BBC कार्यालय को दी गई जानकारी

बीबीसी के दफ्तर पर इनकम टैक्स के छापे पड़े हैं. सूत्रों के मुताबिक, सभी कर्मचारियों के फोन जब्त कर लिए गए हैं. बताया जा रहा है कि कर्मचारियों से दफ्तर छोड़कर घर जाने के लिए कह दिया गया है. इस सर्वे की जानकारी लंदन स्थित बीबीसी कार्यालय को दी गई है. हालांकि, अभी तक इनकम टैक्स विभाग की ओर से इसे लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.

‘कांग्रेस ने बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन से जोड़ा है’

उधर, कांग्रेस ने आईटी की इस कार्रवाई को बीबीसी डॉक्यूमेंट्री पर बैन से जोड़ा है. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा, पहले बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री आई, उसे बैन किया गया. अब बीबीसी पर आईटी का सर्वे किया जा रहा है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा कि अभी जहां जेपीसी की मांग कर रहे हैं. वहीं सरकार बीबीसी के पीछे पड़ी है.

बिहार: मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू

PATNA: बिहार में आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है. कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षा चल रही है. छात्रों से जूता-चप्पल बाहर उतरवाए जा रहे हैं, उन्हे किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स ले जाने की बी इजाजत नहीं है. इसके अलावा कई परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं. राज्य भर में 1500 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इस बार की परीक्षा में खास बात ये है कि छात्रों से ज्यादा छात्राओं की संख्या है. कुल 16 लाख सैंतीस हजार चार सौ चौदह छात्र परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं. इनमें 8 लाख 31 हजार 213 छात्राएं और 8 लाख 6 हजार 201 छात्र शामिल हैं.

बिहार: मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू
बिहार: मैट्रिक की परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू


व्हाट्सएप ग्रुप से भी रखी जा रही परीक्षा केंद्रों पर नजर


इस बार परीक्षा को सुचारू रुप से चलाने के लिए खास इंतजाम किए गए हैं. बिहार बोर्ड की ओर से मैट्रिक परीक्षा से जुड़े सभी पदाधिकारियों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है. इसके जरिए भी राज्य के सभी 1500 परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जा रही है. पदाधिकारियों से परीक्षा के तुरंत बाद अपडेट भी मांगा गया है.


कई परीक्षा केंद्रों पर गेट फांदकर घुसते दिखे देर से आनेवाले परीक्षार्थी


कई परीक्षा केंद्रों पर गेट बंद होने की वजह से देर से

पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा.

कई केंद्रों पर ऐसे परीक्षार्थी गेट फांदकर अंदर घुसते दिखे.

हालांकि परीक्षा का पहला दिन होने की वजह से

छात्रों को कई केंद्रों पर पहुंचने के लिए अतिरिक्त वक्त भी दिया गया था.

लेकिन इसके बावजूद जो परीक्षार्थी देर से पहुंचे उन्हे थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ा.


14 फरवरी से 22 फरवरी तक चलेगी मैट्रिक की परीक्षा


मैट्रिक की परीक्षा 14 फरवरी से प्रारंभ होकर 22 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में होगी. 14 फरवरी को गणित,15 फरवरी को विज्ञान, 16 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 17 फरवरी को अंग्रेजी, 20 फरवरी को मातृभाषा, 21 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा और 22 फरवरी को एक विषय की परीक्षाएं होंगी.

BREAKING: राज्यपाल को बोकारो में दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर

BOKARO : देवघर जाने से पूर्व राज्यपाल रमेश बैस मंगलवार को बोकारो पहुंचे. वहां कुछ समय के लिए वे पेटरवार स्थित फॉरेस्ट गेस्ट हाउस में पड़ाव किए. जहां उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक चंदन झा, जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी रजनीश कुमार समेत अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया . अधिकारियों की उपस्थिति में पुलिस जवानों द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

BREAKING: राज्यपाल को बोकारो में दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर
BREAKING: राज्यपाल को बोकारो में दिया गया गॉर्ड ऑफ ऑनर


उल्लेखनीय हो कि, राज्यपाल रमेश बैस अपने देवघर यात्रा के दौरान यहां कुछ समय के लिए रूके थे. इस मौके पर जिला व अनुमंडल स्तर के कई प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे.