मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए गिनाई अपनी उपलब्धियां

NEW DELHI: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए अपनी सरकार के नौ साल की उपलब्धियों को गिनाया. उन्होंने अपने अभिभाषण में कांग्रेस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी स्थायी समाधान की ओर ध्यान नहीं दिया. उनकी प्राथमिकताओं में कभी भी स्थायी समाधान नहीं था. कहा कि हमारी सरकार ने सबसे पहले लोगों की समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए काम किया. एक एक विषय को छूकर स्थयी समाधान की ओर आगे बढ़े.

मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए गिनाई अपनी उपलब्धियां
मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए गिनाई अपनी उपलब्धियां

समस्याओं को कैसे पाला जाता है वो जनता ने देखा हैः पीएम

प्रधानमंत्री ने यूपीए सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पहले एक हैंडपंप लग जाता था तो सप्ताह भर तक उत्सव मनाया जाता था. जनता ने देखा है समस्या को कैसे पाला जाता है. पानी की समस्या पर पिछली सरकार ने कोई ध्यान नहंी दिया. पीएम ने बताया कि उनकी सरकार ने पानी की समस्या के स्थायी समाधान के लिए काम किया. जल संरक्षण, जल संचयन के साथ नल से जल उपलब्ध कराने का काम किया. उन्होंने बताया कि आज 11 करोड़ घरों को नल से जल मिल रहा है.

मोदी बोले गरीबों को सशक्त बनाने का काम किया

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले देश की आधी से अधिक आबादी ने बैंक का मुंह नहीं देखा था. अब 48 करोड़ जन धन खाता खोलकर गरीबों को ताकत देने का काम एनडीए की सरकार ने किया है. जिसमें 32 करोड़ ग्रामीण और कस्बों के लोगों का खाता खुला. उन्होंने इस पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे को भी बताते हुए कहा कि सिर्फ कनर्ज्ञटक में ही 1 करोड़ 70 लाख जन-धन खाते खुले हैं. उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि अगर एनडीए सरकार के काम के कारण कांग्रेस का खाता बंद हो जाता है तो उनकी पीड़ा समझ सकते हैं. उन्होंने कहा कि जनता कांग्रेस को नकार रही है और वो सदन में इसका रोना रोते हैं.

समाज के वंचित वर्ग को आगे बढ़ाने का काम किया है : PM

प्रधानमंत्री ने कहा कि NDA सरकार ने वंचितों की चिंता करने काम किया है.

समाज के इन वर्गों की मजबूती के लिए काम किया है. हमने इन लोगों को

सामर्थ्यवान बनाने का काम किया है. समाज के उच्च वर्ग के लोगों

को खुश करना और उन्हीं से अपनी सरकार चलाना इनका कल्चर रहा.

छोटे किसान हमेशा उपेक्षित रहे. छोटे किसान को बेंकिंग से जोड़ा ,

पशुपालकों , मछुआरों को भी बैंकों से जोड़ा. उनके आर्थिक विकास

की दिशा में काम किया. हमारे देश के बहुत से किसान ऐसे हैं

जिन्हें बरसात के पानी पर निर्भर रहना पड़ता है.

मोटे अनाज की खेती करते हैं उनहें पानी नहीं मिलता है.

यूएन को लिखा मिलेट इयर मनाइये. छोटे किसान जो इसकी पैदावार करते हैं उन्हें उनका हक मिले. नई पीढ़ी के पोषण का काम मिले और किसानों को भी इसका लाभ मिले इसका प्रयास किया है.

15 लाख के इनामी नक्सली ने हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण

GAYA: बिहार-झारखंड का कुख्यात वांटेड नक्सली अभ्यास भुइयां उर्फ प्रेम भुईयां ने आत्मसमर्पण कर दिया है. उसके ऊपर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. जबकि बिहार सरकार ने उसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. प्रेम भुइयां भाकपा माओवादी के रीजनल कमेटी का सदस्य है. पुलिस को लंबे अरसे से इसकी तलाश थी. नक्सली अभ्यास भुईयां ने शहर के रामपुर थाना क्षेत्र स्थित सीआरपीएफ 159 बटालियन के प्रांगण में सीआरपीएफ के कमांडेंट कुमार मयंक और गया के एसएसपी आशीष भारती के समक्ष आत्मसमर्पण किया.

15 लाख के इनामी नक्सली ने हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण
15 लाख के इनामी नक्सली ने हथियारों के साथ किया आत्मसमर्पण

पुलिस के दबाव में किया आत्मसमर्पण: एसएसपी


इस संबंध में गया के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि
बिहार पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन

के दबाव में कुख्यात नक्सली प्रेम भुइयां ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है.

आत्मसमर्पण के दौरान प्रेम भुइयां ने अपने साथ एक रायफल

और 925 जिंदा कारतूस समर्पित किया है. उन्होंने बताया कि

लगातार नक्सलियों के गढ़ में सिविक एक्शन प्लान के तहत

नक्सलियों के परिजनों को मुख्यधारा में जोड़ने की निरंतर कोशिश की जा रही है.

नक्सली चतरा के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है प्रेम भुइयां

प्रेम भुइयां झारखंड के चतरा जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. वर्ष 2003 में ही वह नक्सली संगठन से जुड़ गया था. वर्ष 2015 में उसे रीजनल कमांडर बनाया गया. वह बिहार-झारखंड में दर्जनों लूट, हत्या जैसे वारदातों को अंजाम दे चुका है.

बिहार-झारखंड में दर्जनों कांडों को दे चुका है अंजाम

झारखंड सरकार ने इसके उपर 15 लाख रुपये का इनाम घोषित किया गया था. वहीं बिहार में भी इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था. कुछ दिन पहले यह सीआरपीएक्स जिला पुलिस के संपर्क में आया और उसने आत्मसमर्पण करने की बात कही. सिर्फ बिहार के गया और औरंगाबाद जिले में इसके ऊपर 21 मामले दर्ज है. उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने के बाद उसे सरकार की विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभान्वित किया जाएगा.
रिपोर्ट- अशीष कुमार

हिमाचल में दरभंगा के चार बच्चे जिंदा जले, 3 सगे भाई बहन

HIMACHAL PRADESH: हिमाचल प्रदेश में एक दर्द विदारक घटना घटी. इस घटना में बिहार के दरभंगा के चार बच्चे जिंदा जले. मृतक बच्चों में तीन सगे भाई बहन हैं. और एक उनका रिश्तेदार है. इस घटना के बाद हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट कर दुख जताया है.

हिमाचल में दरभंगा के चार बच्चे जिंदा जले, 3 सगे भाई बहन
हिमाचल में दरभंगा के चार बच्चे जिंदा जले, 3 सगे भाई बहन

दरभंगा जिले के नंदापुरी गांव में रहने वाले भदेश्वर दास और रमेश दास का परिवार उना के अंब में काम के सिलसिले में जाकर रहता था. बुधवार की देर रात झोपड़ियों में आग लग गई. घटना में 4 बच्चे जिंदा जलकर मर गए. उनकी उम्र 6 से 17 वर्ष के बीच बताई जा रही है. घटना उना के उपमंडल अंब में बुधवार देर रात घटी.


जानकारी के मुताबिक दरभंगा जिले के नंदापुरी गांव के रहने वाले भदेश्वर दास, रमेश दास और काली दास का परिवार उना के अंब में रहता था. देर रात उनकी झोपड़ियों में आग लग गई जिसमें उनके चार बच्चे जल गये. मृतक बच्चों में तीन सगे भाई बहन हैं जो रमेश दास के बच्चे हैं वहीं एक अन्य बच्चा काली दास का पुत्र है.


हिमाचल: ‘पुलिस अधिकारी ने दी घटना की जानकारी’


पुलिस अधिकारी आशीष पठानिया ने घटना की पुष्टि की.

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान रमेश दास के 6 वर्षीय बेटे शिवम कुमार,

7 वर्षीय बेटे गोलू कुमार, बेटी नीतू कुमारी और

काली दास के 17 वर्षीय बेटे सोनू कुमार के रुप में हुई.


मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जताया शोक


इस घटना पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने

दुख व्यक्त किया है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा है चार बच्चों की मौत की खबर

काफी दुखद है. जिला प्रशासन को हर संभव ममद करने के लिए निर्देश दिया गया है.

नक्सलियों से दो दो हाथ लेने को तैयार हैं पूर्व विधायक रणविजय

AURANGABAD: औरंगाबाद में नक्सलियों ने सांसद और विधायक को जान से मारने की धमकी दी है. नक्सली संगठन भाकपा माओवादी की ओर से पर्चा साटकर औरंगाबाद से बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह और गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह को जान से मार डालने की धमकी दी.

नक्सलियों से दो दो हाथ लेने को तैयार हैं पूर्व विधायक रणविजय
नक्सलियों से दो दो हाथ लेने को तैयार हैं पूर्व विधायक रणविजय


पूर्व विधायक ने नक्सलियों के साथ दो दो हाथ करने की दी चुनौती


गोह के पूर्व विधायक रणविजय सिंह को जान से मार डालने की धमकी दिये जाने को लेकर पूर्व विधायक रणविजय सिंह ने कहा है कि नक्सली मुख्य धारा से भटके हुए लोग हैं. ये सिर्फ पर्चा साटकर धमकी देते हैं. उन्होंने कहा कि अभी नक्सलियों की ताकत इतनी नहीं बढ़ गई है कि वे सांसद और विधायक को जान से मार दें. सिर्फ पर्चा साटकर लोगों के बीच भय पैदा करते हैं. उन्होंने कहा कि अभी वो नक्सलियों से दो- दो हाथ करने को तैयार हैं. अभी ना तो नक्सलियों का बल इतना बढ़ गया है ना ही सरकार इतनी कमजोर पड़ी है कि ऐसे धमकियों से डरेंगे.


धमकी वाले पर्चे की होनी चाहिए जांच- सांसद

नक्सलियों से दो दो हाथ लेने को तैयार हैं पूर्व विधायक रणविजय
नक्सलियों से दो दो हाथ लेने को तैयार हैं पूर्व विधायक रणविजय


नक्सलियों की धमकी पर सांसद सुशील कुमार सिंह ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होने कहा है कि वैसे तो उनकी अपनी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है लेकिन सरकार को इस पर्ची की जांच करानी चाहिए और नक्सलियों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि नक्सली अपनी पैठ जमाने के लिए ऐसे पर्चे साटते रहते हैं और लोगों के बीच अपना भय बनाते हैं.

सांसद और पूर्व विधायक को दी गई थी धमकी

प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी

ने पोस्टरबाजी की है. पोस्टर के माध्यम से माओवादियों ने पूर्व विधायक

की हत्या करने का ऐलान किया है जबकि सांसद को क्षेत्र में नहर नहीं लाने

पर विरोध की धमकी दी है. पोस्टर में पूर्व विधायक और उनके पार्टी(जदयू)

कार्यालय को उड़ाने की भी धमकी दी गयी है. यह पोस्टरबाजी औरंगाबाद

के गोह और बंदेया थाना क्षेत्र के कई गांवों में की गई है. गोह थाना

के पेमा व डिहुरी तथा बंदेया थाना के महरी एवं जैतिया गांव

के ग्रामीणों ने पोस्टर देखे जाने की पुष्टि की है. यह पोस्टर लेटरपैड पर लिखा गया है.

चिराग बोले, नीतीश कुमार ने तो दूसरी पार्टी को नेतृत्व सौंपा

समाप्ति की कगार पर जदयू, नीतीश जिससे जुड़ेंगे वो कमजोर होगा – चिराग

पटना :  लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जोरदार हमला बोला है. उन्होने कहा है कि जनता के बीच नीतीश कुमार की न तो विश्वसनीयता बची है और न ही उनका कोई भविष्य है. चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार की वजह से जदयू समाप्ति की कगार पर पहुंच गया है. एनजेपी नेता ने कहा कि जिस पार्टी का नेता ही दूसरी पार्टी के नेता को अपना नेता मान ले उस पार्टी का खत्म होना तय है. चिराग पासवान उस बयान की ओर इशारा कर रहे थे जिसमें नीतीश कुमार ने 2025 में तेजस्वी के नेतृत्व में चुनाव लड़ने की बात कही थी.

चिराग बोले, नीतीश कुमार ने तो दूसरी पार्टी को नेतृत्व सौंपा
चिराग बोले, नीतीश कुमार ने तो दूसरी पार्टी को नेतृत्व सौंपा

‘नीतीश कुमार की विश्वसनीयता नहीं, जहां जाते हैं वहां नेगेटिव वोटिंग होने लगती है’

नीतीश कुमार की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए चिराग पासवान ने कहा – वो जिस दल के साथ जुड़ेंगे वो कमजोर हो जाएगा. आज आलम ये है कि नीतीश कुमार जहां जाते हैं वहां नेगेटिव वोटिंग हो जाती है. नीतीश कुमार के नाम से ही वोटर दूसरी ओर भाग जाता है.

नीतीश कुमार ने पार्टी में दूसरों का हिस्सा भी छीना : चिराग पासवान

पूर्णिया में महागठबंधन के शक्ति प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर चिराग ने कहा कि बिहार का महागठबंधन सबसे कमजोर गठबंधन है क्योंकि उसमें नीतीश कुमार शामिल हैं. चिराग पासवान ने जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा के बयान का भी समर्थन किया. उन्होंने कहा कि शरद यादव के नेतृत्व में जदयू काफी आगे बढ़ी. लेकिन नीतीश कुमार ने न सिर्फ अपना बल्कि दूसरों का हिस्सा भी हथिया लिया.

छपरा कांड पर बोले चिराग, जातीयता का रंग देना मुख्यमंत्री की राजनीति का हिस्सा

छपरा में पीट-पीट कर दो लोगों की हत्या का ठीकरा भी

उन्होंने मुख्यमंत्री के सिर ही फोड़ा. चिराग पासवान ने कहा

कि जातीयता का रंग देना मुख्यमंत्री की राजनीति का हिस्सा है.

एलजेपी(रामविलास) प्रमुख ने कहा कि जिस तरह से तीन युवकों

को बांधकर बेरहमी से पीटा गया वो खौफनाक है. उन्होने कहा कि

मुख्यमंत्री ही राज्य के गृहमंत्री भी हैं इसलिए जवाब तो उन्हे ही देना पड़ेगा.

चिराग ने कहा कि बिहार में अपराधियों के मन से कानून का खौफ खत्म हो चुका है.

वो खुलेआम वारदातों को अंजाम देते हैं क्योंकि उन्हे सत्ता का संरक्षण मिला हुआ है.

रिपोर्ट : राजीव कमल

ये राजधानी पटना है जरा संभल के निकलिए….

चेन लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने 4 लोगों को मारी गोली

PATNA :  ये राजधानी पटना है – बुधवार की आधी रात के करीब राजधानी पटना के बोर्ड कॉलोनी का इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा. एक के बाद एक कई राउंड की फायरिंग हुई. चार लोगों को गोली लगी. पुलिस भी पहुंची लेकिन तबतक देर हो चुकी थी. ज्यादातर मामलों की तरह इस बार भी वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से निकल लिए. घटना के शिकार लोगों का कहना है कि आधी रात होने के बावजूद इलाके में पुलिस की गश्ती टीम नहीं दिखी.

ये राजधानी पटना है जरा संभल के निकलिए....
ये राजधानी पटना है जरा संभल के निकलिए....

पटना: वारदात को अंजाम देकर आराम से निकल लिए अपराधी

घटना शास्त्री नगर थाना क्षेत्र के बोर्ड कॉलोनी की है. बाढ़ निवासी मनोज कुमार पत्नी मीरा के साथ बुलेट बाइक से लौट रहे थे. उनके साथ स्कूटी पर तीन स्टाफ भी चल रहे थे. उर्जा स्टेडियम के गेट नंबर 2 के पास पहुंचते ही अपाचे बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हे ओवरटेक कर रोका और पिस्तौल तान दी. इसके बाद वो मनोज और उनकी पत्नी के गले से सोने की चेन छीनने की कोशिश करने लगे. इनलोगों ने विरोध किया तो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें चार लोगों को गोली लगी.

राजधानी में नहीं थम रहा अपराधों का सिलसिला

वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी हवा में फायरिंग हुए निकल गए. पुलिस के मुताबिक घायल लोगों को हाथ, पैर, पीठ और कमर के नीचे गोली लगी है. उन सभी को इलाज के लिए शेखपुरा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सभी घायल लोग खतरे से बाहर हैं. पुलिस अपराधियों की तलाश कर रही है लेकिन अबतक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है.

मनोज कुमार एजी कालोनी में रहते हैं. उनकी पत्नी बोरिंग रोड में हास्टल का संचालन करती हैं और मनोज कुमार कंकड़बाग में हॉस्पीटल चलाते हैं. घायलों में मनोज के स्टाफ सोनू, अभिषेक और आशीष के अलावा एक स्टाफ की बेटी काजल शामिल है.

रिपोर्ट :  चंदन तिवारी

विराट बनेंगे पच्चीस हजारी.. पहले टेस्ट में कई रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त

गुरुवार से शुरू हो रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहले टेस्ट में जहां दोनों टीमों के बीच ज़बरदस्त मुकाबले की उम्मीद है वहीं कई रिकॉर्ड भी ध्वस्त होने वाले हैं.

विराट कोहली पच्चीस हजारी बन सकते हैं. तो अश्विन और नाथन लियोन के निशाने पर भी रिकार्ड्स हैं.

विराट बनेंगे पच्चीस हजारी !

किंग कोहली के पास अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हज़ार रन पूरे करने का अवसर है. विराट ने अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में 490 मैच में 24936 रन बनाए हैं.

64 रन बनाते ही उनके अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 25 हज़ार रन पूरे हो जाएंगे. यदि कोहली ऐसा कर पाते हैं तो वो सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय और दुनिया के छठे खिलाडी हो जाएंगे जिनके इंटरनेशनल क्रिकेट में 25 हज़ार या उससे ज्यादा रन होंगे.

विराट बनेंगे पच्चीस हजारी.. पहले टेस्ट में कई रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त
अनिल कुंबले और विराट कोहली की फाइल फोटो

अश्विन के निशाने पर कुंबले का रिकॉर्ड

रविचंद्रन अश्विन भी एक ख़ास रिकॉर्ड के करीब हैं और पूरी उम्मीद है कि भारतीय स्पिनर ये रिकॉर्ड नागपुर में अपने नाम कर लेंगें.

अश्विन भारत के लिए सबसे तेज़ी से 450 विकेट लेने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं. रवि अश्विन ने अब तक 88 टेस्ट में 449 विकेट लिए हैं.

भारत के लिए सबसे तेजी से साढ़े चार सौ विकेट लेने का रिकॉर्ड फिलहाल महान अनिल कुंबले के नाम है. जिन्होंने 93 टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल की थी.

दुनिया में सबसे तेजी से 450 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुथैय्या मुरलीधरन के नाम है जिन्होंने इसके लिए सिर्फ 80 टेस्ट लिए थे.

विराट बनेंगे पच्चीस हजारी.. पहले टेस्ट में कई रिकॉर्ड होंगे ध्वस्त
सचिन तेंदुलकर की फाइल फोटो

अश्विन नागपुर में एक विकेट लेते ही सबसे तेजी से 450 विकेट लेने वालों की लिस्ट में अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दुनिया में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे.

इसके अलावा अगर पहले टेस्ट में अश्विन 11 विकेट ले लेते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में उनके विकेटों का शतक भी पूरा हो जाएगा.

स्मिथ तोड़ेंगे सचिन का रिकॉर्ड !

ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन भी 6 विकेट लेते भारत के खिलाफ टेस्ट में अपने 100 विकेट पूरे कर लेंगें.

स्टीव स्मिथ भी सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड नागपुर में तोड़ सकते हैं.

स्मिथ अगर दोनों पारियों में शतक लगा देते हैं तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने के सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ देंगें.

स्मिथ के अभी 8 शतक हैं.

लेकिन भारतीय लिहाज से प्रशंसक चाहेंगे कि कप्तान रोहित शर्मा टेस्ट मैच में अपनी जीत के सौ प्रतिशत के रिकॉर्ड को बरक़रार रखें. यदि ऐसा हुआ तो नागपुर टेस्ट भारत के नाम होगा.

नागपुर में किस टीम का पलड़ा भारी ? भारत या ऑस्ट्रेलिया ?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्राफी के लिए पहला टेस्ट मैच 9 फरवरी से खेला जाएगा.

नागपुर में वीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है.

पिच का दीदार होने के बाद सबसे बड़ा सवाल यही है कि इस पिच पर किस टीम का पलड़ा भारी रहेगा ? भारत या ऑस्ट्रेलिया?

नागपुर में किस टीम का पलड़ा भारी ? भारत या ऑस्ट्रेलिया ?
नागपुर में किस टीम का पलड़ा भारी ? भारत या ऑस्ट्रेलिया ?

दोनों टीम चोटिल खिलाडियों की समस्या से परेशान

पहले टेस्ट से पहले दोनों टीमों की अपनी चिंताएं हैं. सबसे बड़ी चिंता तो ये है कि दोनों ही टीमों के कुछ प्रमुख खिलाडी इस महत्वपूर्ण टेस्ट से बाहर हैं.

अपने प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने ऋषभ पंत को मिस करने कई बात कही तो श्रेयस अय्यर भी पीठ कई समस्या के कारण पहले टेस्ट से बाहर हैं.

दूसरी ओर ऑस्ट्रलियाई टीम के मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवूड भी पहले टेस्ट में खेलते नहीं दिखेंगे. ग्रीन के खेलने पर भी संशय बना हुआ है.

नागपुर में किस टीम का पलड़ा भारी ? भारत या ऑस्ट्रेलिया ?
रोहित शर्मा की फाइल फोटो


जो स्पिन बेहतर खेलेगा उसकी स्थिति बेहतर

असल में पहले टेस्ट में वो टीम बेहतर स्थिति में होगी जो स्पिन को बेहतर तरीके से खेलेगी. और सीरीज से पहले दोनों टीमों ने इसी को लेकर फोकस भी किया है.

ऑस्ट्रलियाई टीम 4 स्पिनर्स के साथ भारत आई है. इसके माध्यम से कंगारू टीम ये सन्देश देना चाहती है कि अगर आप स्पिन पिच बनायेंगे तो हम भी तैयार हैं. इसे पढ़े : ‘तेजस्वी’ डील की काट, अति पिछड़ा–दलित कार्ड !

स्पिन गेंदों पर बैटिंग प्रैक्टिस के लिए उन्होंने भारत के ही दो स्पिनर्स आबिद मुश्ताक और अश्विन के एक्शन में गेंदबाज़ी करने वाले महेश पीठिया को अपने नेट्स पर बुलाया.

नागपुर में अश्विन का रिकॉर्ड शानदार

पर ये भी सच है कि अश्विन की तरह गेंदबाज़ी करने वाले को खेलना और अश्विन को खेलना दो अलग चीज़ है.

उस पर नागपुर में अश्विन का रिकॉर्ड. यहां उन्होंने 3 टेस्टों में 23 विकेट लिए हैं. उनके साथ जडेजा भी रहेंगे जिन्होंने नागपुर में 3 टेस्ट में 12 विकेट लिए हैं. इसे पढ़े : PM मोदी ने सदन में बताई सरकार की ताकत क्या है

नागपुर में किस टीम का पलड़ा भारी ? भारत या ऑस्ट्रेलिया ?
ऋषभ पंत की फाइल फोटो

इसके अलावा भारतीय बल्लेबाज स्पिन को ऑस्ट्रेलिया से बेहतर खेलेंगे, ऐसी उम्मीद है. इसे पढ़े : संजय सेठ ने गो-तस्करी रोकने के लिए कानून बनाने की मांग की

ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के लिए नागपुर टेस्ट एक कठिन परीक्षा है जिसमे सफल होना उसके लिए आसन नहीं. इसे पढ़े : कल्याणपुर मोहल्ले के सैकड़ों घरों में घुसा नाले का गंदा पानी

इस टेस्ट में खेल शुरू होने से पहले भारत का पलड़ा भारी दिख रहा है. इसे पढ़े : मोदी ने कांग्रेस को धोया, 2004-14 को बताया डेड डिकेड

नगर पंचायत सिलाव के बोर्ड की पहली बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

नगर पंचायत सिलाव के बोर्ड की पहली बैठक संपन्न

NALANDA: नालंदा में नगर पंचायत सिलाव के सभागार कक्ष में नव गठित बोर्ड की पहली बैठक मुख्य पार्षद की अध्यक्षता में आहूत की गई. बैठक में मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद सहित सभी नवनिर्वाचित वार्ड पार्षद एवं कई विभागों के पदाधिकारी मौजूद रहे. करीब दो घंटो तक हुई बैठक में राशन वितरण, साफ सफाई, घर – घर नल जल योजना स्ट्रीट लाइट आदि मुद्दों पर चर्चाएं की गई.

नगर पंचायत सिलाव के बोर्ड की पहली बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा
नगर पंचायत सिलाव के बोर्ड की पहली बैठक, कई मुद्दों पर चर्चा

पीडीएस, बिजली और नल जल एवं साफ सफाई का मुद्दा पर हुई चर्चा

मुख्य पार्षद जय लक्ष्मी ने बैठक में सभी वार्ड पार्षद को अपने- अपने क्षेत्र की समस्याओं और विकास के लिये योजनाओं की जानकारी लिखित रूप से सदन में देने को कहा ,ताकि उसे समाहित कर क्रियान्वयन किया जा सके. मुख्यपार्षद ने इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि किसी भी नगर पंचायत का आर्थिक रीढ़ टैक्स होता है, उन्होंने नगर के विकास के लिये नगर वासियों से निर्धारित टैक्स का भुगतान करने की अपील की.

वहीं नव निर्वाचित वार्ड पार्षदों को कई अहम जानकारी दी. कुछ सदस्यों के द्वारा स्थायी सशक्त कमिटी की अनुशंसा को लेकर आपत्ति जताने पर उन्होंने बताया कि उक्त पांच सदस्यीय समिति में मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद के अलावे तीन पार्षदों की अनुशंसा मुख्यपार्षद के द्वारा किया जाता है। वार्डपार्षदों के द्वारा कचरा प्रबंधन , साफ सफाई सहित अन्य मुद्दों के बारे में जानकारी दी.


वार्ड पार्षदों ने योजनाओं की मांगी जानकारी


वार्ड संख्या 14 के वार्ड पार्षद विकाश कुमार ने आय की प्रति सदन से मांगी. उन्होंने नगर पंचायत में साफ सफाई कर्मियों की संख्या एवं उनके ड्रेस की व्यवस्था की बात कही. साथ ही साथ कहा कि वार्ड में खेल मैदान की व्यवस्था हो और बिजली की व्यवस्था सही रखने की बात कही.

कुछ वार्ड पार्षद ने डोर टू डोर कचरा प्रबंधन का भी मुद्दा उठाया.

वार्ड संख्या 06 के वार्ड पार्षद रंजीत गुप्ता ने वार्ड में अधूरी नल जल कनेक्शन

को अविलम्ब पूर्ण करने की बात रखी, साथ ही सुबह में सिलाव बायपास

पर ट्रैफिकिंग के मामलों को उठाया. इसके अलावा उन्होंने कहा कि

नगर पंचायत के द्वारा एक प्लम्बर की बहाली होनी चाहिये जिससे

अचानक पेयजल आपूर्ति में आये व्यवधान को आसानी से दूर किया जा सके.
वहीं वार्ड पार्षद के द्वारा नगर क्षेत्र में जन वितरण

प्रणाली दुकानदारों की मनमानी पर रोक लगाने का मुद्दा भी उठाया गया.

रिपोर्ट : रजनीश

कल्याणपुर मोहल्ले के सैकड़ों घरों में घुसा नाले का गंदा पानी

डेल्हा के कल्याणपुर मोहल्ले में सैकड़ों घरों में घुसा नाले का गंदा पानी, लोगो को घर से निकलना हुआ मुश्किल, किया सड़क जाम


GAYA : गया शहर के डेल्हा के कल्याणपुर मोहल्ले में सैकड़ों घरों में नाले का गंदा पानी घुस गया है. पूरा मोहल्ला नाले के पानी से जलमग्न हो चुका है इस कारण लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, इसकी शिकायत कई बार नगर निगम जाकर किया गया था.

कल्याणपुर मोहल्ले के सैकड़ों घरों में घुसा नाले का गंदा पानी
कल्याणपुर मोहल्ले के सैकड़ों घरों में घुसा नाले का गंदा पानी


‘कुछ दिनों पूर्व भी नगर निगम का किया था घेराव’


कुछ दिन पूर्व भी नगर निगम का घेराव भी किया गया था. नगर निगम की ओर से समस्या के समाधान का आश्वासन दिया गया था लेकिन सिर्फ खानापूर्ति कर काम को निपटा दिया गया. एक बार फिर मंगलवार देर रात से नाले का गंदा पानी घरों में घुसना शुरू हो गया था जिसके बाद लोग आक्रोशित होकर कल्याणपुर ओवरब्रिज को घंटो जाम कर दिया.


नगर निगम पर लगाया लापरवाही का आरोप


लोगों ने नगर निगम पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि कई बार अधिकारियों को सूचना दिया गया लिखित आवेदन दिया गया बावजूद लोग इस पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं लोगों ने बताया कि शहर के कई मोहल्ले का गंदे नाली का गंदा पानी इस और मोड़ दिया गया है जिसके कारण इस मोहल्ले में नाली का पानी भर गया है. वहीं स्थानीय डेल्हा थाना के पुलिस पहुंचकर लोगों को समझाने में जुटी है.

रिपोर्ट : आशीष